आफताब फारुकी
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट अब सोमवार को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को प्रकरण में सुनवाई की। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम के वकील से कहा कि आपकी दो याचिकाएं हैं, आप बहस करना चाहते हैं? चिदंबरम की ओर से कपिल सिब्बल ने कहा कि हां, हम बहस करेंगे। इस पर सीबीआई ने कहा कि चिदंबरम अभी हिरासत में हैं, याचिका कहीं नहीं ठहरती।
कोर्ट ने पूछा कि चिदंबरम कब तक पुलिस रिमांड पर हैं तो बताया गया कि सोमवार तक सीबीआई कोर्ट रिमांड दे चुकी है। तो कोर्ट ने कहा कि ऐसे में केस को क्या मंगलवार को सुना जाए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिका प्रभावहीन हो गई है। सीबीआई कोर्ट ने सोमवार तक रिमांड दिया है। हम सोमवार को सुनवाई करेंगे। सिब्बल ने कहा कि हमने सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती दी है। कोर्ट उस पर भी सोमवार को सुनवाई करेगा।
इसके बाद ईडी केस में चिदंबरम की याचिका पर बहस हुई। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति हिरासत में है तो अग्रिम जमानत पर सुनवाई नहीं हो रही है। लेकिन सिब्बल ने कहा सीबीआई रिमांड आदेश को चुनौती देंगे, इसके लिए याचिका तैयार है। कोर्ट ने कहा कि इस पर सोमवार को सुनवाई होगी। सिब्बल ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में ईडी ने कोई हलफनामा दाखिल नहीं किया। बहस खत्म होने के बाद जज को एक जांच का नोट दे दिया गया। हमें उसका जवाब देने का वक्त नहीं दिया गया। हाईकोर्ट जज ने उसी नोट को अपने फैसले में कॉपी पेस्ट कर दिया।
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…