हर्मेश भाटिया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीतापुर के जेलकर्मियों द्वारा कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को इस मामले की जांच के आदेश दे दिए। यही नहीं साथ ही दोनों आरोपी जेलकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। बताते चले कि इसी जेल में उन्नाव की युवती से बलात्कार के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बंद हैं। अतिरिक्त निरीक्षक (जेल) शरद कुलश्रेष्ठ ने कहा कि दोनों वीडियो के शुक्रवार को वायरल होने के बाद दो जेल वार्डर महेंद्र कुमार यादव और सत्य प्रकाश वर्मा का तबादला कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यादव को फतेहगढ़ की सेंट्रल जेल में तैनात कर दिया गया है, जबकि वर्मा को मऊ जिले की जेल में तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीतापुर की जिला जेल के अधीक्षक से एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी गई है।
इस समबन्ध में पुलिस महानिदेशक (जेल) आनंद कुमार ने बताया कि मैंने वीडियो नहीं देखा है लेकिन यह बात मेरे संज्ञान में आई है। हम मामले की जांच करवाएंगे और कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता पाया जाएगा तो उसे बर्खास्त किया जाएगा। मालूम हो कि सीतापुर जेल के बाहर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुर्ता पायजामा पहने एक व्यक्ति बाहर आ रहा है और एक पुलिसकर्मी को कुछ दे रहा है। इस आदमी की पहचान रिंकू शुक्ला के रूप में हुई है और यह उन्नाव जिला पंचायत का सदस्य है और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का करीबी माना जाता है।
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के आदिविशेश्वर यानि दालमंडी के पार्षद इंद्रेश कुमार के द्वारा चतुर्दिक…
तारिक खान डेस्क: रिश्तो में बेवफाई के किस्से इस वक्त हर दुसरे दिन कही न…
आदिल अहमद डेस्क: वक्फ कानून की मुखालफत में बागपत जनपद के बिलोचपुरा गाँव में जुमे…
तारिक खान डेस्क: पीलीभीत के सदर कोतवाली क्षेत्र के केजीएन कॉलोनी स्थित मस्जिद के ध्वस्तीकरण…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई संजीव खन्ना के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सांसद…
ए0 जावेद डेस्क: वाराणसी नगर निगम ने आज दुकानों का किराया जमा न करने पर…