आफताब फारुकी
फ़तेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से रविवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम महिला को उसके शौहर ने इसलिए ‘तलाक’ दे दिया, क्योंकि वह राज्यसभा में तलाक बिल पास होने की खुशी मना रही थी। महिला के मुताबिक उसने पहले मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया, फिर बाद में उसके मायके पहुंच कर मां-बाप के सामने तीन बार तलाक बोल कर उसे तलाक दे दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
घटना बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जिगनी गांव की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जिगनी गांव की महिला मुफीदा खातून ने कल शनिवार को अपने शौहर शमशुद्दीन के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें महिला ने आरोप लगाया है कि वह एक अगस्त को तीन तलाक से संबंधित बिल राज्यसभा में पास होने पर खुशी मना रही थी, जो उसके शौहर को नागवार गुजरा और उसने पहले मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया, फिर बाद में उसके मायके पहुंच कर मां-बाप के सामने तीन बार तलाक बोल कर उसे तलाक दे दिया है।
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…