Categories: Crime

कौशाम्बी में नकली नोटों की खेप के साथ सप्लायर गिरफ्तार सरगना फरार

तब्जील अहमद

कौशाम्बी के थाना पाइंसा पुलिस को क्षेत्र के धमावां पुल  के पास नकली नोटों के सौदागरों के होने की सूचना मिली थी। तब से पुलिस नकली नोटों के सौदागरों  की तलाश कर रही आज खास मुखबिरों की सूचना पर एसो पाइसां  संजय गुप्ता ने अनेठा मंदिर के पास एक खंडहर में छापेमारी का युवक हरिश्चंद्र पुत्र कल्लू निवासी कडा़ धाम कोतवाली अलीपुर जीता को पकड़ा पूछताछ में युवक नर बताया कि वह उसी थाना क्षेत्र के रौबिन मिश्रा निवासी सातों गांव के युवक के साथ क्षेत्र में नकली नोटों की सप्लाई करता है।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से चार सौ चालिस सौ -सौ की नकली नोट व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की आरोपी युवक को पुलिस ने लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया और उसके साथी की तलाश कर रही है। यह पूरी जानकारी सीओ सिराथू रामवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता कर दी बीते दिनांक 17 सितंबर को पाइंसा थाना पुलिस को क्षेत्र के धमावां पुल के पास नकली नोटों के सौदागरों के होने की सूचना मिली थी।

तबसे  पुलिस नकली नोटों के सौदागरों की तलाश कर रही और आज खास मुखबिर की सूचना पर ऐसो पांइसा संजय गुप्ता अनेठा मंदिर के पास एक खंडहर में छापेमारी कर युवक हरिश्चंद्र कल्लू निवासी कड़ा धाम कोतवाली अलीपुर जीता को पकड़ा पूछताछ में युवक  नर बताया कि वह उसी थाना क्षेत्र के रौबिन मिश्रा निवासी सातों गांव के युवक के साथ मिलकर क्षेत्र में नकली नोटों की सप्लाई करता है। पुलिस ने पकड़े गए। आरोपी के पास से चार सौ चालिस सौ-सौ  की नकली नोट एक मोटरसाइकिल भी बरामद की आरोपी युवक को पुलिस ने लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया और उसके साथी की पुलिस तलाश कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

20 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

21 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

24 hours ago