Categories: National

(वीडियो) जब आज़म मेरे ऊपर ज़ुल्म कर रहे थे, तो अखिलेश यादव मुझे बचाने नही आये क्योकि मैं हिन्दू हु – जया प्रदा

हरमेश भाटिया

रामपुर। रामपुर में आज जया प्रदा ने आज़म खान और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने एक परिपक्व राजनीतिज्ञ के तरह हिन्दू मुस्लिम कार्ड भी खेला और कहा कि जब आज़म खान मेरे लिए बदजुबानी कर रहे थे तब अखिलेश यादव मेरे बचाव में नही आये क्योकि मैं हिन्दू हु। उनके इस बयान के बाद सियासी जानकर इस बात का अंदाजा लगाने लगे है कि अब जया प्रदा राजनीतक में हिन्दू मुस्लिम कार्ड की जानकारी और उसका उपयोग बढ़िया तरीके से करना सीख गई है।

रामपुर में मीडिया से बात करते हुए पूर्व की सपा सरकार का जिक्र करते हुए फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सासंद जया प्रदा ने कहा कि अखिलेश तब कहा थे जब आज़म खां मेरे ऊपर अत्याचार कर रहे थे। बदजुवानी कर रहे थे। तब मुझे बचाने क्यों रामपुर नही आये। मुलायम सिंह को आना था। लेकिन में औरत हूँ।  हिन्दू हूँ इसलिए मुझे बचाने नही आये।  अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुवे जया प्रदा ने कहा कि आजम खां आपके गुरु हैं, जब आप पिता को छोड़ सकते हो, तो आज़म को क्यों नही छोड़ रहे हो। इसलिए नही छोड़ रहे कि आपको राजनीति करना है। आपको मुसलमानों का वोट चाहिए। चुनाव नजदीक आ रहा है। तो आपको रामपुर याद आ रहा है।

जयाप्रदा ने कहा कि जो लोग आज़म खां से पीड़ित है। जिन पर उन्होंने अत्याचार किया, अखिलेश यादव उन पीड़ितों के यहां क्यों नही गए। मुलायम सिंह ने कहा कि भीख मांगकर यूनिवर्सिटी बनाया, आज़म ने अगर ऐसे भीख माग कर यूनिवर्सिटी बनाया तो दुनिया मे सभी लोग भीख मांगकर यूनिवर्सिटी बना लेंगे। प्रशासन अपना काम कर रहा है। क्या अखिलेश प्रशासन के काम मे बाधा डालने आये हैं। जयाप्रदा ने कहा कि आप सोच रहे हो कि हमारी सरकार आ जायेगी तो आज़म के सारे मुक़दमे वापिस हों जाएँगे, ये आपका सपना है। अखिलेश आपकी सरकार कभी नही आएगी, आप फिर से सीएम नही बन पाएंगे।

मुक़दमें दर्ज होने के बाद से दो महीने में सिर्फ एक बार ही आज़म खां के रामपुर आने पर जयाप्रदा ने कहा कि पहले आज़म खां से लोग रामपुर से भगाते थे। जब में सिटिंग एमपी रही तो मुझे रामपुर से भगाया। तब मैं मुरादाबाद से काम करती थी। तो जो बोयेगा वही काटेगा। आज़म साहब पर इतने केस हैं कि उन्हें अपनी गिल्टी का एहसास है। उन्होंने पता है कि उन्होंने क्या किया है, लोगो को, ऑफिसर को कितना परेशान किया है। आज़म खां फिर से रामपुर आकर अपना सम्मान पा नही सकते।

pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

4 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

4 hours ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

21 hours ago