Categories: Crime

दुस्साहसिक अपराध – वाराणसी तहसील परिसर में घुस कर हमलावरों ने प्रापर्टी डीलर की किया गोली मार कर हत्या

तारिक आज़मी

वाराणसी। वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भले ही आपरेशन क्लीन के माध्यम से अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने की मुहीम चला रहे है। भले ही मुठभेड़ में अपराधियों के पैरो पर गोलिया मारने से भी पुलिस वाले नहीं चिहुक रहे है। मगर अपराधी आज भी अपना दुस्साहस दिखाने से पीछे नही हट रहे है और लगातार वाराणसी पुलिस को चुनौती दे रहे है।

मृतक बबलू सिंह उर्फ़ नितेश सिंह

ताज़ा मामले में दुस्साहसिक अपराधियों ने तहसील परिसर में घुस कर एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रापर्टी डीलर को उसकी कार के अन्दर ही गोलियों से छलनी कर दिया। घटना कितनी दुस्साहसिक थी उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मृतक प्रापर्टी डीलर के पास उसकी खुद की लाइसेंसी पिस्टल भी थी, जिसको निकालने तक का मौका हमलावरों ने नहीं दिया। वह अपनी ड्राइविंग सीट से नीचे तक नही उतर पाया और हमलावरों की गोलियों का शिकार हो गया।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार कैंट थानाक्षेत्र अंतर्गत सदर तहसील में आज सोमवार की सुबह नितेश उर्फ बबलू सिंह (32) नामक प्रापर्टी डीलर कुछ कार्य से आया था। वह अपनी फर्च्युनर गाडी (यूपी 32 ईई 0900) खडी ही कर रहा था कि पल्सर मोटरसायकल से आये हमलावरों ने गोली मारकर हत्‍या कर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने युवक को छह गोलियां मारीं। बताया जाता है कि मृतक के पास भी पिस्‍टल थी, मगर उसे संभलने तक का मौका नहीं मिला। फार्च्‍यूनर गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर ही वह ढेर हो गया। घटना आज सोमवार की सुबह 10 बजे की है। मृतक जिस फर्च्युनर गाडी से था वह लखनऊ में अनीता सिंह के नाम से रजिस्‍टर्ड है।

आशापुर निवासी नितेश संभवत: किसी जमीन के सिलसिले में यहां आया था। तहसील में अभी अधिवक्‍ताओं और वादकारियों की आवाजाही शुरू ही हुई थी। उसी समय पल्‍सर सवार दो युवक मौके पर पहुंचे। एसडीएम सदर कार्यालय के सामने पल्‍सर सवार युवकों ने नितेश का पीछा किया जिससे बचने के लिए वह गाड़ी की तरफ भागा। मगर वह ड्राइविंग सीट पर घुसने की कोशिश कर ही रहा था मगर बदमाशों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया। मृतक नितेश उर्फ बबलू को कुल छह गोलियां लगी हैं और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद हमलावर भाग निकले।

घटना की सुचना मिलते ही मौके पर कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच के अलावा वाराणसी पुलिस कप्तान, एसपी सिटी व अन्‍य आला अधिकारी पहुंच गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हत्‍या के पीछे प्रथमदृष्‍टया संपत्ति विवाद माना जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

10 mins ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

17 mins ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

18 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

19 hours ago