Categories: Health

बलिया – अपनी बदहाली पर आंसू भी नही बहा पा रहा यह अस्पताल

अरविन्द यादव

(बलिया). बैरिया तहसील के ग्राम पंचायत बलिहार में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  जगदीश नरायण राजकीय महिला चिकित्सालय 1974 में दर्जनों गांवों के लोगों के लिए वरदान था। क्योकि  यहाँ पर प्रसव से लेकर ऑपरेशन तक की व्यवस्था थी। परन्तु पिछले 15 सालों से भवन पूरी तरह खंडहर में तब्दील होकर ध्वस्त हो जाने के कारण अस्पताल की सेवाएँ अवरुद्ध हो गयी.

बताते चलें कि कुछ वर्षो बाद सदर तहसील के ग्राम पंचायत गंगापुर के लिए एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल बनाने की स्वीकृति मिली. परन्तु वहाँ के लोगों ने भूमि उपलब्ध नहीं कराया। जिसके बाद उसका बलिहार ग्रामपंचायत मे ही निर्माण हुआ।  जिसका भव्य भवन बन कर तैयार हो गया। परन्तु डॉक्टर एवं दवा के अभाव में उपचार की उचित व्यवस्था नहीं है। आज तक वहाँ पर  केवल फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय के सहारे लोगों के लिए समान्य सर्दी, खाँसी, बुखार एवं मरहम पट्टी तक की उपचार की व्यवस्था मिल रही है। जबकि जगदीश नारायण राजकीय महिला चिकित्सालय बलिहार कभी 25 स्टाफो का समूह हुआ करता था। इस गाँव मे अस्पताल होने से आस-पास के लगभग 25-30 गाँवो के लोगों को लाभ होता था।

इस गाँव से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अस्पताल सोनबरसा, 15 किमी पर स्थित कोटवा अस्पताल, 10 किमी पर स्थित रेवती अस्पताल, 12 किमी पर स्थिति सोनवानी अस्पताल है, जबकि बलिया सदर अस्पताल की दूरी 30 किमी है। इस क्षेत्र के लोग अधिकतर आपातकाल में सोनबरसा या बलिया ही इलाज के जाते है। लोगों के कहे अनुसार बलिहार गांव सहित आस पास के गांवों में बरसात के चार महीनों में सर्प दंश या अचानक गम्भीर बीमारी का समय पर इलाज न होने के कारण रास्ते में ही मौत हो जाती है। वर्ष 2016 से अब तक के सर्वे में केवल बलिहार गाँव में 17 लोगों की साँप काटने से असामयिक मृत्यु हो गई है। जबकि अन्य रोगों से ग्रस्त लोग भी अस्पताल की दूरी होने के कारण असामयिक मौत को गले लगा रहे है।

एक तरह से देखा जाय तो व्यवस्था के नाम पर सभी सुविधाएँ केवल नाम मात्र है। यहाँ तक की डॉक्टर उपलब्ध ना होने की दशा में सीएचसी बलिहार को तत्काल लोगों की सेवा में गंगापुर पीएससी  के भवन में एक फार्मासिस्ट रजनीश कुमार उपाध्याय, एक वार्ड ब्वाय, एक सफाई कर्मी, एक कुक, एक माली, एक आया के सहारे लोगों को  समान्य बुखार, सर्दी, जुखाम, पट्टी मलहम का इलाज होता है। इसलिए आस पास के लोग जनरल स्वास्थ परेशानियों के होने पर भी लोग रामगढ़ में स्थित दवाखाना से दवा लेना पसन्द करते है। परन्तु इस निराशा के प्रतिक अस्पताल में जाना पसन्द नहीं करते। न इस पर शासन प्रसासन का ध्यान जाता है। और ना ही किसी राजनेता, जनप्रतिनिधि का ध्यान जाता है। लोग केवल यहाँ की समस्या मात्र सुनते जरुर है, लेकिन इसकी व्यवस्था कोई नहीं करता। प्रत्येक वर्ष बरसात प्रारंभ होते ही क्षेत्र में साँपो को लेकर भय सा उत्पन्न हो जाता है । कि इस वर्ष किसके घर का चिराग बुझने वाला है। ऐसा भय यहां के लोगो के मन बसा हुआ है। यहाँ पर मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि इस स्वास्थ केन्द्र पर पानी व शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं है।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

20 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

20 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

20 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago