Categories: National

कुख्यात से माननीय बनने की राह पर चला अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का भाई, भाजपा नीत एनडीए ने दिया टिकट, लडेगा सतारा जिले से विधानसभा चुनाव

रिजवान अंसारी

मुंबई: राजनीत में कोई नीत न होने की बात आप अक्सर समझते होंगे, इसका जीता जागता उदहारण तब देखने को मिला है जब भाजपा की सहयोगी पार्टी ने अंडरवर्ड डॉन कुख्यात छोटा राजन के भाई को विधानसभा का टिकट देकर मैदान में उतारा है। छोटा राजन का भाई अब कुख्यात से माननीय बनने की राह पर चल पड़ा है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे को भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने अपना उम्मीदवार बनाया है और वे सतारा जिले की फल्टन सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद प्रत्यपर्ण संधि के तहत भारत लाया गया छोटा राजन फिलहाल जेल में बंद है। फल्टन को छोटा राजन का गढ़ माना जाता है।

एनडीए गठबंधन की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के प्रमुख केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने निकालजे को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। निकालजे ने आठवले की पार्टी से 2004, 2009 और 2014 में चेंबूर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन अब सीट बंटवारे के तहत यह सीट शिवसेना को चली गई है।

2009 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक निकालजे के पास 4 करोड़ की संपत्ति और 500 स्क्वेयर फीट का बंगले का खुलासा किया था। पिछले साल 2018 में निकालजे के खिलाफ एक 22 साल की युवती से रेप और यौन शोषण का केस दर्ज करवाया था।

बताते चले कि एनडीए में आरपीआई को छह सीटें दी गई हैं। बुधवार को पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया। आरपीआई पश्चिमी महाराष्ट्र के अलावा सोलापुर जिले के मालशिरस, नांदेड़ जिले के भंडारा और नयगांव, परभणी में पाथरी और मुंबई में मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट से अपने उम्मीदवार उतारेगी।

pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

5 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

5 hours ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

22 hours ago