Categories: UP

गांधी एक विचारधारा का नाम है – एम एम वर्मा

ए जावेद

वाराणसी.महात्मा गांधी न केवल एक व्यक्तित्व का नाम है, बल्कि एक विचारधारा का नाम है. आज देश मे जो परिस्थितियां हैं, उसमें गांधी बहुत ही प्रासंगिक हैं। गांधी जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. इसीलिए उन्हें सभी विषयों के विद्यार्थी अपने अपने पाठ्यक्रमों में पढ़ते हैं। गांधी जी अपने जीवन मे जिन मूल्यों की बात करते थे, उन्हें sहिद्दत से जीते भी थे। आज उन्हें याद करते हुए उनके बताए मूल्यों की जीवन मे उतारने की आवश्यकता है।

उक्त विचार सर्व सेवा संघ, राजघाट के सभागार में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर सर्व सेवा संघ व्दारा आयोजित “गांधी की प्रासंगिकता” विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एडीएम एम एम वर्मा ने कही. विशिष्ट वक्ता के रूप में बोलते हुए सुरेश कुमार अकेला ने कहा कि जब हम आज गांधी जी को याद कर रहे हैं तो इस बात को गम्भीरता से समझ लेना चाहिए कि उनके और डॉ अम्बेडकर जी मे केवल मतभेद था, वह भी कुछ बिन्दुओ पर, लेकिन उनके बीच मतभेद नही था. अतः हमें महापुरुषों के बीच एकता साम्य को खोजना चाहिए, जिससे राष्ट्रीय एकता का निर्माण हो। आज समय की यही मांग है।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में आत्मप्रकाश ने कहा कि बापू के विचारों को हमे बच्चो के बीच प्रमुखता से रखने की आवश्यकता है. तभी हम बापू के सपनो का भारत बना सकते हैं। संगोष्ठी डॉ रियाज़ अहमद, सुधीर जायसवाल, खुर्शीद आलम, बेलाल अहमद, जफर बनारसी, शक्ति कुमार बनारसी, साहिल अहमद  आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मोहम्मद आरिफ ने तथा  धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजिका शीलम झा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाहीन अंसारी, सुधीर जायसवाल, प्रेमप्रकाश, तारकेश्वर, नंदकिशोर, नीलाभ लोचन, महेंद्र भाई, अनूप कुमार, सुशील कुमार, सविता, विमला आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे सर्व सेवा संघ राजघाट से टाउनहाल गांधी प्रतिमा तक पदमार्च निकाला गया और वहां गांधी प्रतिमा पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

9 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

10 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

10 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago