फारुख हुसैन
हरदोई – बदमाश अब खुद ही पुलिस बनकर शहर के पॉश इलाके से लोगों को लूट रहे हैं। मामला कोतवाली शहर इलाके का है जहां जिला अस्पताल में थाना मझिला के शिवनगरी के रहने वाले 55 वर्षीय शंकरलाल अपने बीमार दामाद को इलाज कराने के लिए लाए थे। वहां उन्हें बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर लूट लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने बीमार को भर्ती कर लिया। इसके बाद शंकर लाल बीड़ी पीने अस्पताल के बाहर आ गए। जब वह बीड़ी पीकर वापस अस्पताल के अंदर जाने लगे ठीक उसी वक्त बाइक सवार दो लोगों ने उनको रोक लिया और खुद को पुलिस बता कर उन्हें धमकाने लगे। बाइक सवारों ने शंकरलाल से कहा कि जिला अस्पताल में धूम्रपान करना गैरकानूनी है और उसको चौकी ले जाने के नाम पर मोटरसाइकिल में बैठा लिया।
इसके बाद दोनों बदमाश उसे नघेटा रोड पर शिव शक्ति हॉस्पिटल के पास ले गए और उसकी तलाशी ली और शंकरलाल के पास से 11500 रुपये लूट लिया और फिर फरार हो गए। घटना के बाद डायल 100 को सूचना दी गई। जिसके बाद पीआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची और आगे की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस पिकेट से महज 200 मीटर की दूरी पर और शहर के पॉश इलाके में हुई इस घटना के बाद लोगों में डर का माहौल है।
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…