अब्दुल बासित मलक
दुष्यंत चौटाला और उनके पिता भले ही पुरे चुनाव भर हर मंच पर जमकर भाजपा पर बरसे रहे हो, मगर वह चुनावी भाषण का हिस्सा हो सकता है। चुनावों के दौरान भाजपा से अपनी खटास को जग ज़ाहिर करने वाला चौटाला परिवार अब एक बार फिर भाजपा के साथ सत्ता सुख लेने को तैयार है। चुनाव नतीजों में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के कारण हरियाणा पर जारी सस्पेंस अब खत्म हो गया है। अमित शाह से दुष्यंत चौटाला की मुलाकात के बाद दोनों दलों ने साथ मिलकर सरकार बनाने का ऐलान किया है। तय हुआ है कि सीएम बीजेपी का और डिप्टी सीएम जेजेपी का होगा। वही सूत्र बताते है कि दुष्यंत से अनुराग ठाकुर की दोस्ती ने इस गठबंधन में बड़ा रोल निभाया है।
हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य में एक स्थिर सरकार देने के लिए बीजेपी और जेजेपी का एक साथ आना महत्वपूर्ण था। चौटाला ने अमित शाह और जेपी नड्डा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने तय किया था कि राज्य की बेहतरी के लिए एक स्थिर सरकार होना जरूरी है। वहीं, हरियाणा में जेजेपी के साथ गठबंधन तय होने के बाद राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि कल वह राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
इससे पहले शुक्रवार शाम को हरियाणा में सरकार गठन के लिए दिल्ली में बीजेपी नेताओं की कवायद तेज हो गई थी। इसी के तहत हरियाणा में किंगमेकर बनकर उभरी जेजेपी के दुष्यंत चौटाला बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे। इस बैठक में केंद्रीय मंंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला भी शामिल हुए।
बता दें कि एक दिन पहले आए हरियाणा के चुनाव नतीजे बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हुए हैं। चुनाव परिणाम मे 90 सीट वाली हरियाणा विधानसभा में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। हालांकि बीजेपी 40 सीट के साथ किंगमेकर जरूर बनकर उभरी, लेकिन बहुमत से दूर रखकर जनता ने एक तरह से उसे पूरी तरह नकार दिया। इसके अलावा कांग्रेस को 31 और दुष्यंत चौटाला की नई पार्टी जेजेपी को 10 सीटें मिलीं। वहीं 9 निर्दलीयों ने भी जीत दर्ज की है।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…