तारिक आज़मी/मुकेश यादव
मऊ. फौजी पर पुलिसिया रौब झाड़ना और थप्पड़ मारना एक दरोगा जी को थोडा महंगा पड़ गया, जब रिटायर्ड फौजी ने दरोगा जी को उनके पुलिस चौकी में ही पिटाई कर दिया। यही नही घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हडकम्प मच गया और आनन फानन में उच्चाधिकारियों ने आरोपी रिटायर्ड फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया, वही दरोगा जी के खिलाफ भी जाँच बैठा दिया गया है। इसकी जाँच क्षेत्राधिकारी के द्वारा किया जाना है।
मामला मऊ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सारहू पुलिस चौकी का है। जहा पर आज गुरुवार की शाम चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर दलसिंगार सिंह और सेना के रिटायर्ड फौजी के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। पहले दरोगा ने फौजी को जूते से मारने की बात कही और थप्पड़ जड़ दिया, इससे जलाल में आये फौजी ने भी दरोगा जी के एक थप्पड़ के बदले कई थप्पड़ जड़ दिए। अचानक हुवे इस हमले से दरोगा जी सकपका से गये और तुरंत वायरलेस लेकर इसकी सुचना देना चाहां। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी ने प्रकरण का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही मामले की जानकारी अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और दरोगा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
फौजी ने दरोगा से गाड़ी छोडऩे को कहा, इस दौरान बताया जा रहा है कि दरोगा जी किसी बात से उत्तेजित हो गये और फौजी को भी फटकारने लगे। वायरल वीडियो में दरोगा जी की भाषा शैली पर आपत्ति करते हुवे फौजी कह भी रहा है कि मैं तुमसे उम्र में बहुत बड़ा हु। जिससे नाराज़ हुवे दरोगा जी ने कहा कि मैं यहाँ स्टेशन इंचार्ज हु। फौजी ने भी अपना परिचय दिया तो दरोगा जी ने कहा कि जहा हो वहा होगे, यहाँ नही हो। वायरल वीडियो में साफ़ सुनाई दे रहा है कि इसके बाद दरोगा जी ने फौजी को जूते से मारने के लिए कहा। परिजनों के सामने होती अपनी बेईज्ज़ती देख फौजी ने आपत्ति किया तो दरोगा जी ने एक थप्पड़ फौजी को रसीद कर दिया।
दरोगा जी का थप्पड़ पड़ते ही फौजी ने भी जवाबी हमला किया और दरोगा को कई थप्पड़ मार दिया। मौके पर मौजूद लोगो ने किसी तरह बीच बचाव करके फौजी को दरोगा जी से अलग किया। इस दौरान फौजी भारी पड़ने लगा तो दरोगा जी पीछे हट गये और वायरलेस पर इसकी सूचना प्रसारित कर दी।
पुलिस चौकी में दरोगा की पिटाई की खबर मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ने पूरे मामले की जानकारी ली। फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया। इसके अलावा एसपी ने दरोगा के खिलाफ भी जांच का आदेश दिया है जिसके जाँच अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर होंगे। समाचार लिखे जाने तक फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चूका था और मुक़दमे में कार्यवाही हो रही थी। वही दरोगा जी के खिलाफ भी जाँच शुरू हो चुकी है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से क्षेत्र में तरफ तरह की चर्चाओ का माहोल बना हुआ है। वैसे दरोगा जी का व्यवहार क्षेत्र में पूर्व से ही चर्चा का केंद्र रहा है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…