Categories: UP

दूसरी बार राज्य स्तरीय पुरस्कार पाते ही अंजनी सिंह के घर बधाइयों का तांता

बापूनन्दन मिश्र

रतनपुरा ( मऊ) बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राज्य स्तर पर सम्मानित करने व उनके शिक्षण विधाओं से अन्य शिक्षकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ,उत्तर प्रदेश, द्वारा समय- समय पर कहानी एवं क्राफ्ट के आधार पर शिक्षण सम्बन्धी प्रतियोगिता ,नाट्य प्रतियोगिता, आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता एवं आई सी टी आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

इसमें विभिन्न जनपदों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों में से चयनित श्रेष्ठ शिक्षकों को राज्य स्तर पर आज दिनांक तीस सितंबर को एससीईआरटी के सभागार में संस्था के निदेशक संजय सिन्हा व संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। परिषद की ओर से आयोजित नाट्य प्रतियोगिता में आजमगढ़ मंडल से एक मात्र विजेता के रूप में जनपद मऊ के प्राथमिक विद्यालय कइयां, शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के सहायक अध्यापक अंजनी कुमार सिंह ने जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है।

ज्ञात हो कि अंजनी कुमार सिंह को उनके आईसीटी आधारित प्रभावी शिक्षण, उत्कृष्ट विद्यालय व्यवस्था एवं नवाचारी शिक्षक के रूप में राज्य स्तर पर यह तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसके पूर्व उन्हें आईसीटी पुरस्कार एवं उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। उनके अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि ग्रामीण परिवेश का यह विद्यालय अपनी विशिष्टताओं के कारण जनपद के श्रेष्ठ विद्यालयों में गिना जाने लगा है।

अंजनी कुमार सिंह ने विद्यालय के भौतिक परिवेश को बेहतर बनाने के साथ- साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का भी कार्य किया है, जिसके कारण प्रदेश में विशिष्ट स्थान बनाए हुए हैं। इनके विशिष्ट कार्यों की चर्चा करें तो प्राथमिक विद्यालय कइयां के शिक्षक अंजनी कुमार सिंह द्वारा विद्यालय के भौतिक परिवेश को सुधारने के साथ-साथ शैक्षिक परिवेश को सुधारने का भी कार्य किया गया है। यहां के बच्चे विभिन्न मंचों पर शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न खेलों में भी जनपद एवं प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इनके द्वारा योगा व स्मार्ट क्लास द्वारा रुचिकर शिक्षा दी जा रही है। विद्यालय के बच्चे पी टी एवं विशेष प्रदर्शन में प्रदेश स्तर पर रजत पदक प्राप्त कर चुके हैं।

नाट्य पुरस्कार के लिए इनके चयनित होने पर जनपद के शिक्षा अधिकारियों व शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। खण्ड शिक्षा अधिकारी रतनपुरा डा. राजेश कुमार चतुर्वेदी, डॉ .अलका राय, डॉ. एस एन राय, डॉ. अमित सिंह,प्रदीप जायसवाल, शाहनवाज खान, ज्ञान चन्द कन्नौजिया, अनिल कुमार गुप्ता ,धनन्जय शर्मा, मनोज कुमार सिंह, राजकुमार वर्मा, अमरजीत सिंह, राजेश राय, स्वतंत्र श्रीवास्तव, धनन्जय सिंह ,पवन सिंह, विनोद सिंह, पारस चौहान, राजेश कुमार, लालसा सिंह, अंजलि वर्मा, नन्दिनी तिवारी, सरिता सिंह, जयप्रकाश सिंह आदि ने पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दिया।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

20 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

20 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

21 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago