Categories: Religion

कल है नरक चतुर्दशी, जाने कब है स्नान का शुभ मुहूर्त और क्या है पूजा विधि

प्रदीप दुबे

नई दिल्‍ली:  धनतेरस के अगले दिन और दीवाली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी मनाई जाती है। इसे यम चतुर्दशी और रूप चतुर्दशी या रूप चौदस भी कहते हैं। यह पर्व नरक चौदस और नरक पूजा के नाम से भी प्रसिद्ध है। आमतौर पर लोग इस पर्व को छोटी दीवाली भी कहते हैं। इस दिन यमराज की पूजा करने और व्रत रखने का नियम है।

ऐसी मान्‍यता है कि इस दिन जो व्‍यक्ति सूर्योदय से पूर्व अभ्‍यंग स्‍नान यानी तिल का तेल लगाकर अपामार्ग (एक प्रकार का पौधा) यानी कि चिचिंटा या लट जीरा की पत्तियां जल में डालकर स्नान करता है, उसे यमराज की विशेष कृपा मिलती है। नरक जाने से मुक्ति मिलती है और सारे पाप नष्‍ट हो जाते हैं। स्‍नान के बाद सुबह-सवेरे राधा-कृष्‍ण के मंदिर में जाकर दर्शन करने से पापों का नाश होता है और रूप-सौन्‍दर्य की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि महाबली हनुमान का जन्म इसी दिन हुआ था इसीलिए बजरंगबली की भी विशेष पूजा की जाती है।

कब है नरक चतुर्दशी ?

हिन्‍दू पंचांग के अनुसार नरक चतुर्दशी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। वैसे तो नरक चतुर्दशी धनतेरस के अगले दिन मनाई जाता है, लेकिन पंचांग के अनुसार इस बार यह दीवाली की ही सुबह पड़ रही है। इस बार नरक चतुर्दशी 27 अक्‍टूबर को है।

नरक चतुदर्शी की तिथि और शुभ मुहूर्त 

  • नरक चतुदर्शी की तिथि:27 अक्‍टूबर 2019
  • चतुदर्शी तिथि प्रारंभ:26 अक्‍टूबर 2019 को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट से
  • चतुदर्शी तिथि समाप्‍त:27 अक्‍टूबर 2019 को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक
  • अभिज्ञान स्‍नान मुहूर्त:27 अक्‍टूबर 2019 को सुबह 05 बजकर 16 मिनट से सुबह 06 बजकर 33 मिनट तक
  • कुल अवधि:01 घंटे 17 मिनट

नरक चतुर्दशी के दिन पूजा करने की विधि

  • मान्‍यताओं के अनुसार नरक से बचने के लिए इस दिन सूर्योदय से पहले शरीर में तेल की मालिश करके स्‍नान किया जाता है।
  • स्‍नान के दौरान अपामार्ग की टहनियों को सात बार सिर पर घुमाना चाहिए।
  • टहनी को सिर पर रखकर सिर पर थोड़ी सी साफ मिट्टी रखें लें।
  • अब सिर पर पानी डालकर स्‍नान करें।
  • इसके बाद पानी में तिल डालकर यमराज को तर्पण दिया जाता है।
  • तर्पण के बाद मंदिर, घर के अंदरूनी हिस्‍सों और बगीचे में दीप जलाने चाहिए।

यम तर्पण मंत्र

यमय धर्मराजाय मृत्वे चान्तकाय च |

वैवस्वताय कालाय सर्वभूत चायाय च ||

कैसे करें हनुमान जी की पूजा?

मान्‍यता के अनुसार नरक चतुर्दशी के दिन भगवान हनुमान ने माता अंजना के गर्भ से जन्‍म लिया था। इस दिन भक्‍त दुख और भय से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन हनुमान चालीसा और हनुमान अष्‍टक का पाठ करना चाहिए।

नरक चतुर्दशी को क्‍यों कहते हैं रूप चतुर्दशी?

मान्‍यता के अनुसार हिरण्‍यगभ नाम के एक राजा ने राज-पाट छोड़कर तप में विलीन होने का फैसला किया। कई वर्षों तक तपस्‍या करने की वजह से उनके शरीर में कीड़े पड़ गए। इस बात से दुखी हिरण्‍यगभ ने नारद मुनि से अपनी व्‍यथा कही। नारद मुनि ने राजा से कहा कि कार्तिक मास कृष्‍ण पक्ष चतुर्दशी के दिन शरीर पर लेप लगाकर सूर्योदय से पूर्व स्‍नान करने के बाद रूप के देवता श्री कृष्‍ण की पूजा करें। ऐसा करने से फिर से सौन्‍दर्य की प्राप्ति होगी। राजा ने सबकुछ वैसा ही किया जैसा कि नारद मुनि ने बताया था। राजा फिर से रूपवान हो गए। तभी से इस दिन को रूप चतुर्दशी भी कहते हैं।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

1 hour ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

2 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

3 hours ago