Categories: UP

रामपुर (उ.प्र.) के प्रमुख समाचार गौरव जैन के संग

समर्पण एक प्रयास ने बृद्धाश्रम में धूंमधाम से मनाई दीपावली

रामपुर – संस्था समर्पण एक प्रयास के सदस्यों ने बृद्धाश्रम ताशका में बुजुर्गों के साथ मिलकर दीवाली मनाई। संस्था के सदस्यों एवं आश्रम के बुजुर्गों ने सबसे पहले भगवान गणेंश लक्ष्मी का पूजन किया, पूजन के बाद फुलझंडिया और आतीशबाज़ी छोडते हुए बहुत धूमधाम से दीवाली का त्यौहार मनाया गया।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल द्वारा बच्चो को दीपावली का महत्व समझाते हूूए तेज आवाज वाले पटाखे न छोड़ने की सलाह दी एवं दूर रहकर आतीशबाज़ी का आनन्द लेने को कहा तथा सदस्यों ने सबको मिष्ठान वितरण किया। इस मोके पर संस्था की महिला विंग की अध्यक्ष सरिता सिंघल ने कहा कि उन्हें यहाँ आकर अच्छा लगा और आगे भी आते रहेगें और सेवा करते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक जिंदल ने की तथा संचालन डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य पी के वाष्णेय ने की। डॉ दीपांशु गुप्ता द्वारा मेडिकल कैम्प लगाया गया जिसमे सभी लोगो को मुफ्त दवाईयां दी गयी।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि मेरी तरफ से हर महीने आश्रम में फ्री मेडिकल केम्प एवं दवाईयों का वितरण किया जाएगा।

इस मौके पर मुकुल अग्रवाल , संदीप अग्रवाल , संजीव अग्रवाल , शैलेन्द्र गोयल , पीयूष जिंदल , मनीष खुराना , रितेश अग्रवाल , दीपक पुठिया , एडवोकेट आलोक अग्रवाल , सरदार तीरथ सिंह, इंद्रजीत कथूरिया , संजय अग्रवाल , मनोज गोयल , वीरेश सिंघल , मुकेश पाठक , सौम्य सिंघल , चंदन रस्तोगी , विवेक अग्रवाल ,गौरव जैन, मनोज गोयल , राजेश कन्नौजिया , दिलीप मिश्र , डॉ दीपांशु गुप्ता , मुकेश रस्तोगी , सोनू अग्रवाल , वर्षा वार्ष्णेय , श्रद्धा अग्रवाल , रेणु गोयल , अंशिका गोयल एवं वर्द्धाश्रम के संचालक दीपजन कल्याण समिति बरेली के सभी सदस्य मौजूद रहे।

महिला थाना, रामपुर में किया गया परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन

रामपुर – दिनाक 26-10-2019 को पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार महिला थाना रामपुर में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया जिसमें पति-पत्नी के विवादों में काउंसलिंग करायी गयी। काउंसलिंग में कुल 30 प्रकरण समिति द्वारा सुने गये जिसमें 02 प्रकरणों का समझौता करा उनका पुनः घर बसाया गया, 04 प्रकरणों का निस्तारण, 01 प्रकरण में एफ.आई.आर. तथा 23 प्रकरणों में अग्रिम तिथि नियत करके समझौते का प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान रीना, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना रामपुर, डा0 शहनाज रहमान उप प्रधानाचार्य कन्या इण्टर कालेज खारी कुँआ निकट एकता बिहार सिविल लाईन रामपुर, सुनील शर्मा (एडवोकेट पूर्व सदस्य बाल कल्याण समिति) तथा फजल शाह फजल पत्रकार निवासी जौहर लैन थाना सिविल लाईन आदि काउंसलिंग में मौजूद रहे।

वैश्य समाज द्वारा अनाथालय में बच्चो संग मनाई गई दीपावली

रामपुर – दिनांक 26 अक्टूबर 2019 को जुल्फिकार स्थित बच्चों के अनाथालय में दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई तदुपरांत बच्चों को चॉकलेट, चिप्स, फ्रूटी, आदि खास सामग्री वितरण की गई ।तत्पश्चात बच्चों को एकत्रित करके बच्चों के साथ फुलझड़ियां, अनार, फिरकी आदि जलाकर सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।इसके बाद समस्त स्टाफ ने भी भोजन ग्रहण किया और उन्होंने संस्था का आभार व्यक्त किया।

वैश्य समाज उत्तर प्रदेश शाखा रामपुर के जिला अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी ने मिलकर बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया है हम लोग अपने परिवारों के साथ सभी इस त्योहार का आनंद लेते हैं परंतु जो आनंद इन बच्चों के साथ त्योहार मनाने में हैं ऐसा कुछ दूसरा नहीं हो सकता । उन्होंने कहा समय-समय पर वैश्य समाज इस तरह के आयोजन करता रहता है इससे पूर्व में भी मलिन बस्ती, वृद्धा आश्रम में निम्न कार्यक्रम किए गए ।

आज का कार्यक्रम के संयोजक सोनू अग्रवाल कोल्ड्रिंक वाले रहे जिन्होंने बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की । कार्यक्रम में वैश्य समाज के संरक्षक कुमोद कुमार अग्रवाल हब्बे भाई, महिला जिलाध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल, महिला संरक्षक गायत्री अग्रवाल, नगर महासचिव, राधिका अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सोनू अग्रवाल, राजेश गोयल, बबीता गुप्ता महिला नगर कोषाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, अतुल गुप्ता, मीना खंडेलवाल, नगर मीडिया प्रभारी अंजू अग्रवाल, रितिक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नितिन खंडेलवाल, विजय सहयोगी, जितेंद्र सिंह, कमल सक्सेना, मीनू सक्सेना के अतिरिक्त समाज के कई अन्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

 

 

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

3 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

3 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

4 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

4 hours ago