Categories: Entertainment

8 साल पहले सारेगामापा चैम्पियन अजमत की कहानी सुनकर आपकी आंखे हो जाएगी नम

आफताब फारुकी

नई दिल्ली: आज से लगभग 8 साला पहले जीटीवी के एक कार्यक्रम सारेगामापा लिटिल चैंप्स में अपनी अवाज से धमाल मचाने वाला मासूम बच्चा अजमत हुसैन अब किशोर हो चूका है। अपनी दिलकश आवाज़ और मधुर संगीत के बल पर लोगो का दिल जीतने वाले अजमत हुसैन की आवाज़ अब पूरी तरह बदल चुकी है। अब वो मासूम आवाज़ वाला प्यारा सा बच्चा अजमत बड़ा तो हो गया है, मगर अपनी मधुर आवाज़ को कही पीछे छोड़ आया है।

इस दौरान आज कल अजमत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो इंडियन आइडल के मंच पर ऑडिशन देने पहुंचता है। इस ऑडिशन में उस मासूम से अजमत से इस किशोर अजमत जिसकी आवाज़ की कशिश खो चुकी है ने मंच पर आकर गाने से इनकार करते हुवे खुद की इस बदहाली पर कई कई बड़े-बड़े खुलासे किए, जिसे जानकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। अजमत हुसैन आज से 8 साल पहले सारेगामापा लिटिल चैंप्स के विजेता बने थे। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से सबको मोहित कर लिया था। अब उनका यह वायरल वीडियो काफी चौंकाने वाला है। क्योंकि शो जीतने के बाद का सफ़र उस मासूम अजमत के लिए बहुत अच्छी नहीं रही।

वीडियो में अजमत हुसैन को इंडियन आयडल के मंच पर देख नेहा कक्कड़ चौंक जाती है और उन्हें पहचान लेती है कि वो पहले भी सिंगिंग शो जीत चुके हैं। उनकी जर्नी के बारे में पूछने पर अजमत हुसैन ने बताया कि उन्हें कुछ गलत लोगों की संगत ने बिगाड़ दिया और वो नशे के आदी हो गया था। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी ही आवाज से नफरत होने लगी थी, जिसके बाद उन्होंने गाना छोड़ दिया।

अजमत हुसैन ने आगे बताया कि लोगों ने उन्हें और उनके पैसे को खूब बर्बाद किया और वो आज आर्थिक रूप से अच्छे नहीं है। फिर उन्होंने बताया कि उन्हें सलमान अली से प्रेरणा मिली और फिर उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में वापसी करने का मन बनाया और आज ऑडिशन देने पहुंचे हैं।

गौरतलब हो कि अजमत हुसैन ने जीटीवी सारेगामापा लिटिल चैम्‍प्‍स’ का खिताब जीता था। अजमत ने अपनी शानदार सुरीली आवाज़ से दुनिया भर के लोगों का मन मोह लिया था। इस मौके पर बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान भी पहुंचे थे और उन्‍होंने बाल गायकों का उत्‍साह बढ़ाने के साथ-साथ अपनी आने वाली फिल्‍म रॉ-वन का भी प्रोमोशन किया था। अजमत हुसैन का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

6 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

8 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

11 hours ago