सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। लोनी में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध समाजवादियों ने पूरे प्रदेश में तहसील और जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान पूर्व विधायक जाकिर अली ने हाल ही में हुए भाजपा विधायक नन्द किशोर गुर्जर के कार्यालय पर दो पत्रकार सरताज खान व शौकत अली पर हुए जानलेवा हमले में सरकार की निंदा करते हुए कहा कि देश भर में पत्रकारो को तानाशाह सरकार में लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में महिलाएं व बहन बेटियां भी सुरक्षित नहीं है।बेरोजगारी चरम पर है किसान तड़प तड़प कर आत्महत्या कर रहा है। कमर तोड़ पेट्रोल डीजल रसोई गैस विद्युत दरों में वृद्धि हो रही है। बेरोजगारी से नौजवान निराश और परेशान है। वही इस सरकार में कानून व्यवस्था पूर्णतया ध्वस्त हो चुकी है।अपराधों में वृद्धि हुई व चारो तरफ जंगल राज व्याप्त है। इस सरकार मे लगातार फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न और विशेष वर्ग मे हत्या की घटना बढ़ी है ।वहीं प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चौपट है तथा उन्होंने मांग की है कि जौहर विश्वविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचार को तत्काल बंद किया जाए और आजम खान पर लगे सभी फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं। वही सरकार पर सपा पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमरुद्दीन सैफ़ी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राज में प्रदेश का विकास कार्य ठप है तथा समाजवादी सरकार के कार्य पर ही भाजपा सरकार अपना नाम दे रही है।
भाजपा के सभी झूठे वादे साबित हो रहे हैं ।उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले पर रोक लगाई जाए और तत्काल लोनी में हुए 2 पत्रकार सरताज खान व शौक़त अली पर हुए जानलेवा हमले में शामिल हमलावरो की अविलम्ब गिरफ्तारी की जाए। सभी प्रमुख मांगों को लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने धरने के बाद लोनी एसडीएम प्रशांत कुमार तिवारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सपा नेता जफर उर्फ राजू ,असद अली मुखिया, दुर्गेश चौधरी, दिनेश गुर्जर, सुनील सभासद, अखलाक प्रधान, फुरकान कुरेशी, खिदमत ए आवाम युवा समिति के महासचिव नौशाद सैफी व पूरी टीम सहित सैकड़ों की तादाद में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…