Categories: Politics

कमांडेंट सुखबीर संधू हुए भाजपा में शामिल

अब्दुल बासित मलक

हरियाणा नारनौंद:- चुनावी माहोल में राजनितिक पकड़ के तहत दल बदलने का सिलसिला हरियाणा में जारी है। इसी कड़ी में आज क्षेत्र के समाजसेवी ऑल इंडिया पैरामिलेट्री फोर्स के चीफ पैट्रन एवं वर्ल्ड आर्यन जाट के प्रदेशाध्यक्ष कमांडेंट सुखबीर संधू भाजपा में शामिल हुए। वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की उपस्तिथि में कमांडेंट संधू ने अपने सभी साथियों के साथ भाजपा का दामन थामा। वित मंत्री ने भाजपा में उनका स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी को उनके अनुभव का फायदा मिलेगा और वे उनका मार्गदर्शन लेते रहेंगे।

वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वे हमारे क्षेत्र के सम्मानित ओर सामाजिक व्यक्ति है। कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। भाजपा सरकार जनता की मूलभूत सुविधाएं देने के लिए कृत संकल्प है। प्रदेश का हर एक आदमी चाहता है कि एक बार फिर से भाजपा की सरकार बने और अपने यह विकास बेल यूं ही आगे बढ़ती रहे। उन्होंने दावा किया कि आज नारनौंद के विकास को सारा हरियाणा जानता है। हलके के लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से नारनौल का नाम हर किसी की जुबान पर है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री होने के बावजूद भी मैंने नारनोल के विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि नारनौंद का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता ही नहीं बल्कि पारिवारिक दायित्व भी है क्योंकि यह पूरा हल्का मेरे परिवार की तरह है।

पत्रकारों से बात करते हुए कमांडेंट संधू ने कहा कि मैं समाज से जुड़ा व्यक्ति हूं और एक सैनिक का बेटा हूं। बहुत सोच विचार के बाद ही भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। मैं अपने भाई जसवीर संधू की टिकट के लिए कांग्रेस में प्रयास कर रहा था लेकिन कांग्रेस ने उनकी मेहनत की अनदेखी की है। इसीलिए आज यह निर्णय लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने टिकट वितरण में धोखा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि साल 2005 में उनका भाई बरवाला में अजय चौटाला के पास टिकट के लिए गया था अजय ने बड़े कठोर शब्दों में उनके भाई को कहा था की राजवीर इन भाड़े के टटूओं को लेकर चले जाओ। पंचातियों का वह अपमान मैं आज तक नहीं भूले।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने कश्मीर में जो धारा 370 थोड़ी है उसके लिए हर आदमी का फर्ज बनता है कि भाजपा कि मदद  करें। नारनौंद में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाए गए हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रो।रामभगत शर्मा, एडवोकेट सुशील खरब, बिजेंद्र लोहान आदि उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

9 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

10 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

10 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

11 hours ago