शिव शंकर जायसवाल/ अशरफ खान
वाराणसी। मोक्ष की नगरी काशी लगता है अपराधो की नगरी बनती जा रही है। आये दिन होती अपराधिक घटनाओ ने शहर को सहमा दिया है। बढ़ते अपराध ने कही न कही से पुलिस के इकबाल को भी चुनौती दे रखा है। लगातार होते अपराध पर जितना वाराणसी पुलिस सख्त होती है अपराध उतना ही बढ़ता जा रहा है।
सराफा कारोबारी को भुल्लनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है। घटनास्थल से । 32 बोर की पिस्टल के नौ खोखे बरामद हुए हैं। बाजार में लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल कर पुलिस बदमाशों को चिह्नित करने के प्रयास में जुटी है।
दो बदमाश संजय के पास पहुंचे। इनमें से एक ने हवाई फायर कर संजय से झोला छीनने का प्रयास किया तो उन्होंने विरोध किया। इस पर दूसरे बदमाश ने संजय को दो गोली मार दीं और झोला छीन लिया। इस बीच दूसरी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने छह से सात राउंड हवाई फायरिंग की। फिर सभी कपसेठी की ओर भाग निकले।
संजय ने पुलिस को बताया कि करीब तीन सौ ग्राम सोना और छह किलो चांदी के जेवर बदमाश लूट ले गए। इसकी अनुमानित कीमत 14 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। डॉक्टरों ने बताया कि एक गोली संजय के दाएं सीने को पार कर गई है, जबकि एक बाईं हथेली पर लगी है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर जहा पुलिस पहुची और अपनी तफ्तीश शुरू किया वही सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल नीलू और एसपी ग्रामीण एमपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। अन देखना ये होगा कि आखिर कब इस घटना का पुलिस खुलासा कर पाती है.
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…