Categories: UP

संभावित फैसले के मद्देनज़र प्रशासन ने गलियों में पहुच संकल्पित कराया कि हम धैर्य व संयम कायम रखेंगे

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर,गोपीगंज (भदोही) आगामी त्योहार एंव अयोध्या मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा आने वाले फैसले को लेकर शासनादेश पर सभी समुदाय के लोगो को बुलाकर बैठक कर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाया जाय। आज गोपीगंज नगर के सराय मोहाल में कोतवाली के निरीक्षक कृष्णानन्द रायने संभ्रांत नागरिकों एवं सभी समुदाय को लेकर शांति समिति की एक बैठक की गई जिसमें यह सभी नागरिकों द्वारा यह फैसला लिया गया। कि हम माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करेंगे एवं नगर के साथ ही अपने घरों में भी सभी को यह निर्देश देंगे कि किसी के भी पक्ष में फैसला आए उसका हमें सम्मान करना है ।

कहा कि हम सभी अपने अपने धर्म को मानने वाले हैं। अगर सही मायने में अपने धर्म का पालन करें। हम तो किसी धर्म में भी यह नहीं लिखा है कि एक दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचाए हम आप सभी नगर के संभ्रांत नागरिकों बुद्धिजीवियों से अनुरोध करते हैं कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में शासन और प्रशासन का सहयोग करें। इसी के साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि किसी के भी पक्ष में कोई भी फैसला आता है। न तो हम खुशिया मनाएं न ही गम मनाएं जो भी फैसला आएगा हम खुशी खुशी स्वीकार करेंगे। कोई भी व्यक्ति अकेला कुछ नहीं कर सकता अगर कुछ करने का प्रयास करता है। तो आप हमें सूचित करें और उसकी बात को एवाइड करने का प्रयास करें।

सोशल मीडिया से बचने की सलाह दी और उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का अगर कोई गलत पोस्ट आता है तो पहला कर्तब्य होगा कि उसे डिलीट कर दें अगर उस कॉमेंट से आपको कोई तकलीफ होती है तो आप हमें सूचित करें। कानून की मदद करें।अपनी भाईजारगी, गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करें। बैठक में मुख्य रूप से गोपीगंज के कोतवाल कृष्णानंद, राय पुलिस चौकी इंचार्ज सुशील त्रिपाठी, एवं मोहल्ले एंव नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जामा मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद अनीस आदि मौलाना मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

7 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago