Categories: Crime

फेसबुक अकाउंट हैक करके बनाया ठगी का शिकार, दो हुए साईबर ठगी के शिकार

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर, भदोही। फेसबुक अकाउंट हैक करके भी लोगों से ठगी की जा रही है। जिले के ज्ञानपुर नगर निवासी दो लोग इसी तरह साइबर ठगी के शिकार हुए हैं। इस नए तरह की साइबर ठगी की घटना सामने आने के बाद पुलिस भी सकते में है। इन दिनों हैकरों ने लोगों के फेसबुक अकाउंट हैक कर उन्हें ठगी का शिकार बनाना शुरू कर दिए हैं।

इस ठगी के शिकार में वह नहीं होते जिसका फेसबुक अकाउंट हैक होता है। शिकार वह लोग बन जाते हैं जिन्हें हैक अकाउंट से मैसेज आते ही अभी हाल में ज्ञानपुर नगर निवासी मोहम्मद उस्मान व लखनों ग्राम निवासी मुन्ना उपाध्याय के फेसबुक अकाउंट को हैकरों ने हैक कर लिया। फिर फेसबुक मैसेंजर से उनके तमाम फेसबुक दोस्तों को बीमारी या परेशानी का बहाना बताकर मदद के नाम पर रकम मांगने के मैसेज भेजने शुरू कर दिए। यह हैकर इतने शातिर है कि मदद के नाम पर खास मित्रों से एक  हजार  से दस हजार से तक की रकम मांगते हैं। ताकि मैसेज पाने वाले व्यक्ति को शक ना हो पाए। या वह सीधे सामने वाले से फोन न कर पाए। उस रकम को ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से किसी अनजान खाते की जानकारी भेज कर डलवाने को कहते हैं। जिस व्यक्ति ने सतर्कता नहीं बरती और मैसेज को सच मान लिया और रकम दिए गए खाते में भेज दी गई। तो उसे ठगी का शिकार होने से कोई नहीं बचा सकता है। जिसने मैसेज पढ़कर सीधे फेसबुक अकाउंट होल्डर से बात कर लिया वह ठगी का शिकार होने से बच जाते हैं।

नगर निवासी मोहम्मद उस्मान व लखनों गांव निवासी मुन्ना उपाध्याय को फेसबुक अकाउंट हैक करने में हैकर कामयाब हो गए। मोहम्मद उस्मान के कथनानुसार उनकी आईडी को लगभग कई दोस्तों को फेसबुक द्वारा मैसेज कर हजारों रुपए की मांग की। कहा कि कुछ  जरूरत है किसी काम से मैं दो-चार दिन में लौटा दूंगा। इस पर लोगों ने उस्मान की जरूरत समझ कर फेसबुक मैसेंजर पर उनका अकाउंट नंबर मांगा। इस पर हैंकर ने अकाउंट नंबर जारी कर अपना नाम लिखकर मैसेज किया। शक होने पर कुछ दोस्तों ने उस्मान को फोन मिला कर पूछा कि आपका नंबर गलत लग रहा है। क्योंकि इसमें पता कहीं और का दिख रहा है। इस पर उस्मान ने कहा कि हमने आपसे कहां पैसा मांगा है ? इस पर फोन पर बताया कि आपके मैसेंजर से पैसों की मांग की गई है।

तभी उनके दोनों फोन नंबरों पर इसी तरह के फोन आने लगे। तब उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट चेक किया तो देखा कि कई दर्जन लोगों के मैसेज आ रहे थे। इस पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना साइबर क्राइम विभाग को दी।साथ ही अपनी आईडी का पासवर्ड भी बदल दिया।  दूसरा मुन्ना उपाध्याय के नाम पर उनके रिश्तेदारों से रुपयों की मांग कर खाते से काफी रुपए निकाल लिए गए। इस बाबत पूछने पर मोहम्मद उस्मान ने बताया कि साइबर सेल में  शिकायत कर दी गई है। साथ ही पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। यदि किसी के साथ ऐसी घटनाएं होती है। वह फौरन पुलिस को इसकी सूचना दें ताकि हैकरों को शिकंजे में लिया जा सके।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

14 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

15 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

15 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago