Categories: National

तीस हजारी कोर्ट वकील पुलिस मारपीट प्रकरण – आये दो नए वायरल होते सीसीटीवी फुटेज, देखे वायरल होता मारपीट का फुटेज

आदिल अहमद

नई दिल्ली : दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में खाकी और दलील के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्ष एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। पुलिस सारा आरोप वकीलों पर धर रही है वही वकील अपने सारे आरोप पुलिस पर लगा रहे है। इस दरमियान फैसला करना मुश्किल है कि किसने पहल किया। मगर अचानक आज मौके का सीसीटीवी फुटेज वायरल होना शुरू हो गया है। दो किश्तों में वायरल होते फुटेज के पहले हिस्से में दिखाई दे रहा है कि कई पुलिस वाले मिलकर एक अधिवक्ता को बुरी तरह पीटते हुवे उसके लाकअप में लेकर जा रहे है। वही दुसरे क्लिप में अधिवक्ताओ का झुण्ड पुलिस पर हावी होता दिखाई दे रहा है।

वायरल हो रहे इस नये सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह से वकीलों का झुंड तीस हजारी कोर्ट के लॉकअप के अंदर घुस रहा है और पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीट रहा है। फुटेज में दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी को वकीलों ने बेल्ट से इतनी बुरी तरह पीटा कि वह बेहोश होकर गिर पड़ा। लॉकअप में इस दौरान दर्जनों कैदी बंद थे, जो कोर्ट में पेशी के लिए आये थे। इस मारपीट के बाद वकीलों ने लॉकअप के बाहर आग लगा दी थी। इस मारपीट का दूसरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में दिख रहा है कि पहले लॉकअप के बाहर पुलिसवालों और वकीलों में मारपीट होती है। फिर पुलिसवाले इकठ्ठा होकर एक वकील को मारते हुए अंदर ले आते हैं।

दरअसल, शनिवार को तीस हजारी कोर्ट के बाहर पार्किंग को लेकर पुलिसवालों और वकीलों में विवाद हो गया जो बाद में हिंसक झड़प में तब्‍दील हो गया।  फायरिंग हुई और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई। झड़प में करीब कई पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गए। तीस हजारी कोर्ट में झड़प की बार एसोसिएशनों ने निंदा की है और चार नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी की सभी जिला अदालतों में एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है।

वकीलों ने पुलिस पर प्रदर्शनकारियों के साथ बदसलूकी और गोली चलाने का आरोप लगाया है। वकीलों के अनुसार झड़प में उनके चार सहयोगी घायल हुए हैं। इनमें एक पुलिस की गोलीबारी में घायल वकील भी शामिल है। हालांकि, पुलिस ने गोली चलाने से इनकार किया है।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

17 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

17 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

17 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago