आदिल अहमद
कानपुर। शहर में देवबंदी विचारधारा के कट्टर समर्थक और इसी विचारधारा के कानपुर काजी मुफ्ती मंजूर अहमद मजाहिरी (88) का रविवार शाम को इंतकाल हो गया। वे शहर के इकलौते शहरकाजी थे, जिन्हें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने 1978 में मनोनीत किया था। लंबे समय से बीमार चल रहे मुफ्ती मजाहिरी का इन्तेकाल चुन्नीगंज के अपोलो अस्पताल हुआ।
शहर में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने और समाज की हिफाजत के लिए बरेलवी शहर काजी कारी अब्दुस्समी के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई थी। वह देश के बड़े इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद की सबसे बड़ी कमेटी शूरा के भी आजीवन प्रमुख सदस्य रहे।
पटकापुर के सबसे बडे़ और पुराने मदरसे जामे-उल-उलूम में 52 वर्ष तक बतौर शेखुल हदीस रहे। इस्लामिक शिक्षा और शरीअत के बड़े जानकार होने की वजह से कई बड़े फतवे दिए। उन्होंने परेड के तोपखाना स्थित मस्जिद में करीब 50 सालों तक इमामत भी किया है। उन्होंने अपने जीवनकाल में ही मौलाना मतीनुल हक ओसामा को अपना जानशीं (कार्यवाहक शहर काजी) बना दिया था। मौलाना ओसामा का नायब शहर काजी अपने तीसरे बेटे हाफिज मामूर अहमद को बनाया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी, चार बेटे और तीन बेटियां हैं। एक बेटी का इंतकाल हो चुका है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…