प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर, भदोही। दीपों की दपदप से जगमग ज्ञान सरोवर के पानी की लहरों में सतरंगी इंद्रधनुष जैसे आकाश से उतर आया हो। भोलेनाथ की इस ज्ञानपुर नगरी में मंगलवार की शाम अनूठे देव दिवाली पर ज्ञानपुर में कुछ ऐसे ही पहने सतरंगी गहना जैसे इंद्रधनुष्य बिखरने वाले चटक रंगों में तन मन भिगोने को आतुर दर्शकों ने सरोवर के जलधार पर चमकते सितारों की खुली आंखों से दीपमाला की तरह उतरते निखरते और बिखरयू देखा। ज्ञान सरोवर की अलौकिक छटा देखकर ऐसा लग रहा था मानो आसमान धरा पर उतर आया हो।
ज्ञान सरोवर के तट पर भक्तों की अपार आस्था देख मानों पथरीली सीढ़ियां जीवन्त हो उठी हों।साफ सफाई से झकाझक , रंग रोगन से चकाचक मंदिरों की अत्याधिक ,मंदिर की अट्टालिकाएं दुल्हन सी संवरी तो ज्ञान सरोवर सीढ़ियां रंग-बिरंगी रोशनी से अलंकृत इंद्रधनुषी रंग बिखेरती दीप मालाओं से जगमग। अस्तांचल की राह पर जाते सूरज के रथ के घोड़ों की टाप थमने के साथ ही जहां मंदिरों में शंखनाद बज उठे , वहीं लोगों ने जमकर पटाखे छोड़ें। गोपीगंज प्रतिनिधि के अनुसार नगर के सदर मोहाल स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर पर देवदीपाली के अवसर पर मां दुर्गा का भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को विद्युत झालरों और फूल मालाओं से सजाया गया था। रात में माता की आरती उतारी गई। मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था।असंग दीपों से माता रानी दरबार सजाया गया था। दस्यूपुर व महादेवा स्थित अंकलेश्वर मंदिर घाट पर भी दीप महोत्सव का आयोजन किया गया।इसी तरह जंगीगंज स्थित रूद्र तालाब शिव मंदिर पर 51 सौ दीपों से रौशन किया गया था।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…