मोहम्मद आरिफ
प्रयागराज। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के इस्लाम पार्क अटाला के समीप मंगलवार की शाम वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गोली दी गई। गोली से घायल युवक को एस.आर.एन में भर्ती कराया गया है। सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। हमले की वजह पुरानी रंजिश बतायी जा रही है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार खुल्दाबाद के इस्लाम पार्क अटाला निवासी टीपू 22 वर्ष पुत्र जफर अपने दोस्तों के साथ मंगलवार शाम घर के बाहर बातचीत कर रहा था। इस बीच तीन चार युवक पहुंचे और विवाद करने लगे। विवाद के दौरान मामले ने तूल पकड़ा तो एक पक्ष ने तमंचा निकाल कर टीपू को गोली मार दी। गोली मारकर भागने लगे। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने गोली मारकर भाग रहे एक युवक दौड़कर पकड़ लिया और पिटाई करने लगे।
गोली से घायल टीपू को उसके परिवार के लोग उपचार के लिए तत्काल अस्पताल लेकर भागे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सबसे पहले भीड़ के बीच फंसे हमलावर को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। गोली मारे जाने की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। सूत्रों की माने तो टीपू अभी हाल ही में एक हत्या मामले में जमानत से छूटकर जेल से बाहर आया है। इसके खिलाफ खुल्दाबाद तथा शहर के अन्य थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। हमले की वजह पुरानी रंजिश माना जा रहा है।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…