Categories: Special

सफ़ेद हाथी साबित हो रहे सरकार द्वारा बनवाये गये शौचालय, ओडीऍफ़ स्कीम की ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है

शुभम पटेल

सीतापुर। जनपद सीतापुर के ओडीएफ (ओपन डेफिकेशन फ्री) यानी ऐसी ग्राम पंचायत और गांव जहां कोई भी खुले में शौच नहीं जाता है। इस कुप्रथा को समाप्त करने की दिशा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में सरकार की तरफ से घर-घर शौचालय बनाये जा रहे हैं। इतना ही नहीं तय मापदंड पूरे करने के बाद पंचायतों को ओडीएफ घोषित भी किया जा रहा है। लेकिन, जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।

सरकार के सामने अधिकारियों व ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायतों में घटिया सामग्री से शौचालय निर्माण करवाए जा रहे हैं। लेकिन आज भी लोग खुले में शौच जा रहे हैं। हद तो यह है कि- जिस घर में शौचालय का निर्माण हुआ भी है उस घर के लोग भी शौचालय में न जाकर खुले में शौच जा रहे हैं। शौचालय लाभार्थियों का कहना है कि शौचालय इतने घटिया व निष्प्रयोज्य बनाये गए हैं कि-ये शौच जाने के लायक नहीं है। ऐसा ही ताजा मामला विकास खण्ड रेउसा की ग्राम पंचायत थौरा का है। विकास खण्ड रेउसा की ग्राम पंचायत थौरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नसीम खाँ व ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार शुक्ला पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उनकी मिलीभगत से धन का बंदरबांट करके शौचालयों का निर्माण कराया गया है। जो शौचालय निष्प्रयोज्य होने के साथ साथ घटना के सबब भी बन सकते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इन शौचालयों का प्रयोग भी नहीं किया है। पीली ईंटो से बने इन शौचालयों में टैंक के नाम पर केवल दो मीटर के गड्ढे खोदे गए हैं। बनने के कुछ ही दिन बाद दरवाजे उखड़ गए हैं, छतों ने दीवाल छोड़ दी है। जिससे ये कभी भी किसी दुर्घटना का सबब बन सकते हैं। हकीकत में थौरा ग्रामसभा के लोगों ने इन शौचालयों का प्रयोग शौच के लिए न करके इनमें ईंधन, भूसा रख रहे हैं। सुबह होते ही थौरा ग्राम सभा के अधिकतर ग्रामीण खुले में शौच जाने पर मजबूर हो रहे हैं।

इस प्रकरण में जब ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार शुक्ला से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम सभा थौरा में शौचालयों की जांच की जाएगी। लेकिन सवाल यह उठता है कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन का सपना जमीन पर पूरा होगा या केवल कागजो में सिमट कर रह जायेगा।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

10 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

12 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

14 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

17 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

18 hours ago