Categories: UP

थानों पर हुई धन्यवाद बैठक, बोली पुलिस- आल वाज़ वेल, थैंक यु एव्री वन

तारिक आज़मी

वाराणसी। वाराणसी के ही नही बल्कि प्रदेश के सभी थानों पर एक शांति समिति और पुलिस मित्रो तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिको के साथ पुलिस ने एक बैठक आयोजित किया। अयोध्या प्रकरण में आये फैसले के दिन सब कुछ शांतिपुर्वक बीत जाने के लिए अपने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह बैठक सभी को धन्यवाद देने के लिए आयोजित हुई था।

इसी कड़ी में आदमपुर थाना परिसर में भी एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधिकारियो ने क्षेत्र के संभ्रांत नागरिको का शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धन्यवाद देते हुवे कहा कि यह आप सभी का प्रयास था कि ऐसे मामलो में सबसे संवेदनशील समझे जाने वाले थाना क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना नही हुई। क्षेत्र के संभ्रांत नागरिको के प्रयास से शांति व्यवस्था कायम रही और शहर की ही नही बल्कि प्रदेश की फिजा में अमन-ओ-सुकून कायम रहा।

इस कड़ी में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह जो आवश्यक ड्यूटी पर बीएचयु में थे की अनुपस्थिति में चौकी इंचार्ज आदमपुर रमेश यादव, चौकी इंचार्ज लाट भैरव संजय तिवारी और चौकी इंचार्ज मछोदरी राजकुमार ने बैठक में आये सभी संभ्रांत नागरिको का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सञ्चालन छोटे लाल ने करते हुवे कहा कि शहर गंगा जमुनी तहजीब का है और हम इसकी इस पहचान को खोने नहीं देंगे। इसी कड़ी में तुफैल अंसारी ने कहा कि हम शहर के अमन-ओ-सुकून से किसी को खिलवाड़ नही करने देंगे।

इसी क्रम में आये हुवे शायर निजाम बनारसी ने “काशी में एकता की निराली ये शान है, होता कही भजन तो कही पर अज़ान है।” तथा “रोशन यहाँ है देखिये हर धर्म के चिराग है, शायद इसीलिए मेरा भारत महान है।” जैसे कलाम से लोगो का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर क्षेत्रिय संभ्रांत नागरिको में मो अजफर, शमीम उस्ताद, छोटेलाल, हाजी मुख़्तार अंसारी, अमीरुल हसन “बबलू अलमारी” निज़ाम बनारसी, तुफैल अंसारी, शामिल रिज़वी, बाकर अली, महेश प्रसाद, विनोद कुमार, जितेन्द्र कुशवाहा, मकबूल आलम, मोईद अंसारी, लक्षमण सिंह आदि लोग उपस्थित थे। धन्यवाद् ज्ञापन एसआई राजकुमार ने किया।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

39 mins ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

54 mins ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

1 hour ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

3 hours ago