Categories: UP

बलिया के समाचारों पर एक नज़र अरविन्द यादव के संग

रेलवे स्टेशन पर तांबे के तार पर हाथ साफ करते चोरों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़

(बलिया) सहतवार रेलवे स्टेशन मालगोदाम पर तांबे के तार पर हाथ साफ करने आए चोरों को  सहतवार पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया जिसे एक बड़ी चोरी की वारदात ढल गई बताते चलें कि  दस माह पहले ताँबे का तार की चोरी की सुचना पर ताक लगाऐ सहतवार थाने को बुधवार की शाम आखिरकार मुखबिरों की सुचना पर स्टेशन जाने वाले रोड़ पर दो पीकप को सन्दिक स्थिति मैं खडी देख कर गहन पूछताछ कर दो पिकप सहित दो लोगों को थाने ले आई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 07, 02,19 को रेलवे के ठेकेदार वह स्टोरकीपर  की मिली भगत से सहतवार मालगोदाम से 20कुन्टल ताँबे की तार चोरी की तहरीर 25.06.2019 को रणजीत ने लिखावाई थी पुलिस उसी दिन से चोरो की तलाश करने में लग गई ।आखिरकार बुधवार की शाम मुखबिरों की सुचना पर गस्त कर रहे चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिह व उपनिरीक्षक ओमप्रकाश पान्डेय अपने हमराही के साथ रेलवे स्टेशन पहुचे और मालगोदाम के पास चिन्हित नम्बर दो पीकप देखकर पुछताश करने लगे।

पूछताछ के बाद उन्होनें अपना नाम राजेन्द्र कुमार व् राजकुमार यादव निवासी सिंगेरा,मरदह,जिला गाजीपुर बताया,गहन से पूछेजाने पर उन्होंने बताया कि दस माह पहले दो पीकप किराये पर गहमर से सहतवार मालगोदाम लाये। उसके बाद स्टोर कीपर वहा के कर्मचारी व वहा के गार्ड द्वारा रेलवे की ताँबे की तार का बण्डल दोनों पीकप पर दस दस कुन्टल लदी।उसके बाद हम लोगों के साथ स्टोर कीपर गाजीपुर आए और स्टोर कीपर के बताये गये स्थान पर तार का बण्डल खाली कर अपने गाडी लेकर अपने घर आ गया उसके बाद मंगलवार 24.12.2019 को शाम को स्टोरकीपर गाजीपुर बजार पहुँचेंऔर फिर से सहतवार के लिए हम लोगों की गाड़ी बुक कराकर बुधवार को जैसे ही

सहतवार माल गोदाम पर पहुंचा तो पुलिस चारो तरफ से घेर लिया और पूछताछ के बाद थाने ले आई।चौकी इंचार्ज प्रमोद सिह का कहना है।इस गैग की बहुत दिन से तलाश की जा रही थी।इससे पहले हुई रेलवे की तांबे का तार  चोरी की खुलासा हो गया है इस गिरोह के सरगना भी अब बहुत जल्द पुलिस हत्थे चढ जाएंगे चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह ने बताया  कि इनसे और जानकारी ली जा रही है बहुत जल्द माल बरामदगी की जा सकेगी।

आशाओं का गैर संचारी रोगों को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

(बलिया) नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय तीन सब केंद्रों की आशाओं का गैर संचारी रोगों को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रक्षिक्षण दे देरही वीपीसीपीएम रीता ओझा ने बताया कि गैर संचारी रोगों को लेकर भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम चला कर  केंसर,मधुमेह,हाइब्लडप्रेशर के लिये 30 वर्ष से ऊपर के सभी लोगो का जांच किया जाएगा।जांच के लिये आशाओं की सहायता से एक हजार के आबादी में 30 वर्ष से अधिक उम्र कर लोगो की सूची बनायी जाएगी।इन सभी लोगो का केसी बैक फार्म भरे जाएंगे।इसी के आधार पर स्वास्थ्य की जांच की जायेगी।प्रशिक्षण में एएनएम सुमन सिंह,नागेंद्र राय ,धर्मशीला पाण्डेय,चंद्रावती,गीता,सविता,ज्ञानती सहित अन्य आशाएं मौजूद रही।

ठण्ड का कहर और नदारद सरकारी अलाव, आम नागरिको ने किया मुसाफिरों के लिए अलाव की व्यवस्था

(बलिया) रामगढ गलन और ठंड के प्रकोप से क्षेत्रवासियों की मुश्किल बढ़ी गई है।वहीं सरकार की फरमान चट्टी चौराहे बस स्टैंड पर अलाव की व्यवस्था ना होने से लोगों में आक्रोश है

रामगढ़ के दुकानदारों ने बुधवार की सुबह आपसी सहयोग से सड़क के किनारे अलाव की व्यवस्था की जिससे आने जाने वाले राहगीरों को अलाव ताप ठंड से निजात मिली ग्रामीणों ने दुकानदार रामू गुप्ता अरुण गुप्ता विनय गुप्ता अनूप चौबे गोदानी जयप्रकाश यादव के सहयोग से अलाव की व्यवस्था की गई दुकानदारों ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए हम लोग अलाव की व्यवस्था किए हैं और आगे भी करते रहेंगे इसको लेकर क्षेत्र में चर्चा की विषय बन गया

ग्राम सभा की खुली बैठक हुई आयोजित

(बलिया)  बैरिया विकासखंड मुरली छपरा अंतर्गत ग्राम सभा हृदयपुर में आज ग्राम सभा की खुली बैठक हुई जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील  कुमार प्रधान माया देवी तथा ग्राम सभा के सैक ड़ों नागरिक उपस्थित थे राहुल कुमार पाठक ने वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन तथा सचिव के अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया वही कृष्ण कुमार पाठक मुरलीधर दुबे ने कहा कि वर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस के कार्यों पर खर्च किए गए धन तथा पटल पर कार्य हुआ है कि नहीं सचिव बताने का कष्ट करें विनोद तिवारी तथा बाउल पाठक ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कई ग्रामीणों को शौचालय नहीं बना है तथा गंदे नाले की सफाई और सूखता कितने बने हैं इसका विवरण मांगा जिस कारण ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि अभी मेरी नियुक्ति यह तत्काल हुई है मैं कोशिश करता हूं कि अगली बैठक दिनांक 30 दिसंबर सोमवार को 2:00 बजे दिन में आहूत की जाएगी उस समय जनता के समक्ष कार्यों पर खर्च की गई धनराशि तथा कार्य स्थल बता दूंगा वही रविंद्र यादव ने  कहा कि गंगा सफाई के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का कार्यक्रम जयप्रकाश नगर से कानपुर तक लगा है इसमें हृदय पुर ग्राम सभा गंगा के समीप है आप सब लोगों का सहयोग अपेक्षित है

सूर्य ग्रहण दर्शन का कार्यक्रम हुआ आयोजित

(बलिया)बाँसडीह

 ब्लाक संसाधन केन्द्र बाँसडीह पर विज्ञान शिक्षक/संचारक आशुतोष कुमार सिंह तोमर के नेतृत्व में कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय बाँसडीह, उच्च प्राथमिक विद्यालय बाँसडीह एवं निकट के अन्य विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों के लिए सूर्य ग्रहण दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला विज्ञान क्लब बलिया द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेष प्रकार के चश्मे “सूर्य – दर्शी गागल्स ” के द्वारा  बच्चों एवं शिक्षकों ने वर्ष के अन्तिम आंशिक सूर्य ग्रहण की अद्भुत खगोलीय घटना  को देखा। सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुये थे, जैसे ही आसमान से बादल छटे बच्चों एवं शिक्षकों ने आंशिक सूर्य ग्रहण की घटना  को देखा । कार्यक्रम के अन्तर्गत आशुतोष तोमर ने बच्चों से चर्चा करते हुए सूर्य ग्रहण एवं चन्द्र ग्रहण के वैज्ञानिक कारण को स्पष्ट किया और ग्रहण के प्रति व्याप्त भ्रान्ति तथा अन्धविश्वास को दूर करने का प्रयास भी किया। सूर्य ग्रहण दर्शन कार्यक्रम में नीरा जी, सन्तोष चन्द्र तिवारी, एहसानुल हक अंसारी, घनश्याम चौबे, सुरेश कुमार वर्मा, मोइनुद्दीन अंसारी, अरशद जी, जयप्रकाश, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

(बलिया) गड़वार-रतसर मार्ग पर स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पास लगे बिजली के खंभे से टकराकर बुधवार को देर शाम एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वकील राम पुत्र स्व०देवराज निवासी धर्मनपुर(बभनौली)व ढुनमुन पटेल निवासी जोगापुर गड़वार से बाजार करके अपने गाँव जा रहे थे अभी वो टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुँचे ही थे कि सामने से एक कुत्ता आ गया जिसको बचाने के चक्कर में उनकी बाइक असन्तुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे वकील राम का सिर फट गया और उनकी मृत्यु मौके पर ही हो गई और पीछे बैठे  ढुनमुन पटेल को शरीर में खरोंचे आयी।ग्रामीणों की सुचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर थाने चली आयी और पंचनामा कर के शव को अन्त्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

2 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

2 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

3 hours ago