आफताब फारुकी
बागपत: प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है इसका एक जीता जागता उदहारण उन्नाव में देखने को मिला जब रेप पीडिता को आरोपियों ने जिंदा जला डाला था। उन्नाव की बहादुर बेटी जिसने इंसाफ के लिए आरोपियों से टकराने का फैसला किया। वह पुलिस के पास गई और गुनाहगारों को सलाखों के पीछे भिजवाया। आरोपी जमानत पर रिहा हुए और मौका पाकर उन्होंने पीड़िता के शरीर पर केरोसिन छिड़क उसे आग के हवाले कर दिया। 95 फीसदी तक जल चुकी पीड़िता ने दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले ने तूल पकड़ा और पांचों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने केस को फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने की पैरवी की। इंसाफ की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हुए। रूह को झकझोर देने वाले इस मामले की यादें अभी लोगों के जेहन से निकली भी नहीं हैं और बागपत की एक और बेटी को उन्नाव की तरह अंजाम भुगतने की धमकी मिल चुकी है।
उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली एक युवती दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहती थी। पिछले साल उसके साथ भी रेप हुआ है। आरोपी उसके गांव का ही रहने वाला था। वारदात का वीडियो बनाया गया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी बार-बार उसकी अस्मत लूटता रहा। तंग आकर उसने पुलिस से शिकायत करने की हिम्मत दिखाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बीते बुधवार आरोपी जमानत पर रिहा हुआ और पीड़िता के घर के बाहर एक ऐसा पर्चा चस्पा किया गया, जिसे देखकर पूरा परिवार सहमा हुआ है।
बागपत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रताप गोपेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है। उसे बदायूं से गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता व उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। परिवार को जरा भी डरने की जरूरत नही है। दूसरी ओर आरोपी ने बताया कि यह पर्चा उसने नहीं चिपकाया है। गांव में उसके दुश्मनों ने उसे फंसाने के लिए ऐसा किया है। इस केस में शुक्रवार को पीड़िता को दिल्ली कोर्ट में गवाही देनी है।
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…