आफताब फारुकी
नई दिल्ली: संसद का गठन और बहस संजीदा मुद्दों पर होती रही है। मगर लगातार भाजपा के कई सांसदों द्वारा ऐसे बयान सामने आ रहे है जिसको पढ़कर और सुनकर इन्सान को हंसी आ जाये। गैर वैज्ञानिक और गैर ज़िम्मेदारी भरे लफ्जों से ये सांसद सिर्फ मजाक का मुद्दा बनते जा रहे है। मसलन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्याज की बढ़ती कीमतों पर दिया गया बयान हो या फिर या सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा ऑटोमोबाइल क्षेत्र में छाई मंदी को ट्रैफिक जाम के तर्क से नकार देना हो।
ऐसे ही बयानों में सांसद गणेश सिंह का एक बयान शामिल हो गया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इस पर जमकर मजे ले रहे हैं। दरअसल, जब लोकसभा में संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक 2019 पर चर्चा की जा रही थी तब मध्य प्रदेश के सतना से सांसद गणेश सिंह ने बयान दिया कि संस्कृत बोलने से हमारा नर्वस सिस्टम अच्छा रहता है और इससे डाइबिटीज और कोलेस्ट्रोल की समस्या नहीं होती।
सांसद गणेश सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि दुनिया की 97 फीसदी भाषाएं संस्कृत से उत्पन्न हुई हैं। आगे उन्होंने कहा कि नासा के शोध के हिसाब से अगर कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग संस्कृत में की जाती तो इसमें कोई समस्या नहीं आती। उनके इस बयान को ट्रोलर्स ने जमकर आड़े हाथो लिया है और जमकर उनके बयान का मज़ाक बन रहा है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…