Categories: UP

तराई इलाकों में ठंड ने दी दस्तक, हल्की बुंदाबादी ने बढाई सर्दी,लोग घरों दुबकने को हुए मजबूर

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी ÷ लखीमपुर खीरी के तराई इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है जिसके चलते सर्द हवाओं ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है और लोग अपने घरों में दुबकना शुरू हो गये हैं ।चौराहों पर लोगों ने आग का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है और इसी के साथ ही सामदायिक स्वास्थय केन्द्रों पर भी मरीजों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया ।उल्लेखनीय है कि विगत दिनों के सामान्य मौसम के बाद ब्रहस्पतिवार को तराई के मौसम ने एकाएक करवट ली। सुबह से ही पूरा तराई बादलों की आगोश में रहा।

हालांकि, दोपहर में खिली धूप से मौसम कुछ देर के लिए खुला। लेकिन देर शाम होते-होते एक बार फिर तराई बादलों और धुंध के आगोश में डूब गया और फिर हल्की बूंदा बादी भी शुरू हो गयी जो देर रात तक भी उसका एहसास करवाती रही और फिर एक दम तेज सर्द हवाओं ने अपना एहसास करवाना शुरू कर दिया जिसके चलते नगर पालिका प्रशासन ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नगर के चौराहों पर गन्ने की खोई वगैरा डालकर अलाव की व्यवस्था कर दी जिससे लोगों ने घंटो आग तापते रहे ,जिसके बाद शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक जाने को मजबूर हो गये और बाजारों में भी सर्द मौसम के चलते पूरा दिन सन्नाटा छाया रहा और दुकानदार अपनी दुकानों में खाली बैठे रहे ।  उधर मौसम वैज्ञानिकों ने भी आने वाले दिनों में ठंडी हवाएं और ठंड में और इजाफा होने की संभावना जताई है। दिस्बर महीने की शुरूआत हो चुकी है हलकी बूंदा-बांदी ने सर्दी को दस्तक दे दी है। हालांकि नंबम्बर के बाद भी दिसम्बर माह के बीते ग्यारह दिनों तक  हल्का मौसम गर्म ही था लेकिन शाम होते ही गुलाबी सर्दी का एहसास होने शुरू हो गया था लेकिन सुबह में कुहरे के चलते भी सर्दी अपना असर दिखा रही थी।

ब्रहस्पतिवार को सुबह पूरा शहर घने कोहरे की सुरमई चादर में लिपटा रहा। इससे दृश्यता काफी कम रही। सुबह वाहन हेड लाइट के सहारे अपने गंतव्य पर पहुंचे। तापमान में भी तेजी से गिरावट हो रही है। बुधवार की देर रात से ही गहरा कोहरा पड़ने लगा था। ब्रहस्पतिवार की सुबह होते-होते कोहरा काफी घना हो गया। इससे बीस मीटर की दूरी पर भी देखना मुश्किल हो गया। लोगों को सड़कों पर वाहन चलाने के लिए हेडलाइट जलानी पड़ी। हालांकि पहले तो सूरज निकलने के कुछ समय बाद ही कोहरा छंट जाता था और धूप निकल आती थी और लोगों को भी अब सुबह गुनगुनी धूप भाने लगी थी लेकिन ब्रहस्पतिवार को तापमान में तेजी से गिरावट शुरू हो गई और सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे और फिर दिन में दो से तीन बार हल्की बुंदा- बादी भी हुई ।

ब्रहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया ।मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के चलते सामुदायिक स्वास्थय केन्द्रों पर भी मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है जिससे लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है और लोग सर्दी जुकाम, खांसी आदि से प्रभावित हो रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

4 hours ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

5 hours ago

पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…

5 hours ago

दिल्ली दंगो से सम्बंधित एक मामले में विवेचक द्वारा कथित रूप से सबूतों से छेड़छाड़ पर अदालत ने जताया चिंता

ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…

5 hours ago

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

6 hours ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

1 day ago