Categories: National

हिरासत में पुलिस वालो ने किया था सांप्रदायिक टिप्पणी, कहा था दाढ़ी नोच लूँगा, किया था काफी अभद्रता –  पत्रकार उमर राशिद

आफताब फारुकी

लखनऊ: एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते 19 दिसंबर को लखनऊ में हुई हिंसा में जिन लोगों को हिरासत में लिया गया, उनमें वकील मोहम्मद शोएब और पूर्व आईपीएस अधिकारी और कार्यकर्ता एसआर दारापुरी सहित प्रमुख कार्यकर्ता हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या इन्हें गिरफ्तार किया गया। मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित और मानवाधिकार कार्यकर्ता संदीप पांडेय ने कहा, ‘पुलिस पहले हिंसा को नियंत्रित करने में असफल रही और अब वे अपनी गलतियां छिपाने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने के लिए कार्यकर्ताओं को पकड़ रही है। यह सही नहीं है। पुलिस को हमें बताना होगा कि ये लोग कहां हैं।’

इसी दौरान उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक अंग्रेजी अखबार “द हिन्दू” के पत्रकार के साथ हिरासत में पुलिस द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। पत्रकार को अब रिहा कर दिया गया है। अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ के पत्रकार उमर राशिद को शुक्रवार को लखनऊ में भाजपा दफ्तर के पास एक रेस्तरां से पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस ने उन पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लखनऊ में हुई हिंसा के लिए साजिश रचने का आरोपी बताया।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, उमर राशिद का कहना है कि वह अपने एक दोस्त के साथ एक रेस्तरां में बैठकर एक स्टोरी फाइल कर रहे थे कि तभी पुलिस वहां पहुंची और उन्हें ले गई। राशिद ने कहा, ‘मैं होटल में किसी का वाई-फाई इस्तेमाल कर रहा था। अचानक तीन से पांच लोग सादे कपड़ों में आए और मेरे दोस्त से पूछताछ करने लगे। उन्होंने मुझसे भी अपनी पहचान बताने को कहा। इसके बाद उन्होंने मेरे दोस्त को जीप में डाला और मुझे भी साथ आने को कहा। मैंने उन्हें बताया कि मैं पत्रकार हूं लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी और मुझे मजबूरन उनके साथ जाना पड़ा।’

उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने हमें एक कमरे में बंद किया। उन्होंने फोन सहित मेरा सारा सामान ले लिया। उन्होंने बुरी तरह से मेरे दोस्त की पिटाई की। उन्होंने उससे सवाल किए और लखनऊ में हुई हिंसा से उन्हें जोड़ा। उन्होंने मुझे भी हिंसा से जोड़ते हुए कहा कि मैं इस हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता हूं।’ राशिद ने कहा, ‘वे (पुलिस) मुझसे सवाल पूछ रहे थे कि कुछ कश्मीरी यहां आते हैं और हिंसा में शामिल हो जाते हैं। उन्होंने मुझसे अभद्र भाषा में बात की और कहा कि तुम अपनी पत्रकारिता कहीं और दिखाना। उन्होंने मुझे बताया कि उनके पास मेरे खिलाफ सबूत हैं। उन्होंने दोबारा हमें जीप में बैठाया और पुलिस चौकी ले गए। वहां एक और पुलिस अधिकारी ने हम पर सांप्रदायिक टिप्पणियां करते हुए कहा कि वे मेरी दाढ़ी नोंच लेंगे।’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय और राज्य के डीजीपी ओपी सिंह को फोन किए जाने के बाद राशिद को छोड़ा गया। एनडीटीवी से बातचीत में डीजीपी ओपी सिंह ने इस मामले की जांच करने का वादा किया है।

गौरतलब हो कि नागरिकता संशोधन कानून, 2019 के पारित होने के बाद से ही लखनऊ समेत देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बीते 19 दिसंबर को भी इसी तरह का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुआ था। बीते 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बहराइच, फिरोजाबाद, कानपुर, भदोही, बहराइच, बुलंदशहर, मेरठ, फर्रूखाबाद, संभल, रामपुर, वाराणसी आदि शहरों में बड़े पैमाने पर हिंसा दर्ज की गई थी। इन प्रदर्शनों में 15 से 16 लोगों की मौत होने की खबर है।

pnn24.in

Recent Posts

दिल्ली विधानसभा चुनाव: अखिलेश यादव और शत्रुध्न सिन्हा करेगे आम आदमी पार्टी का प्रचार

फारुख हुसैन डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आम…

22 mins ago

केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर कहा ‘किसी अरबपति का क़र्ज़ माफ़ न किया जाए’

मो0 कुमेल डेस्क: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…

1 hour ago

कैद-ए-बामशक्कत या फिर मज़ाक: बलात्कार के दोषी गुरमीत बाबा राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की परोल

सबा अंसारी डेस्क: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बलात्कार के दोषी बाबा राम रहीम उर्फ़ गुरमीत…

1 hour ago

तृषा ने चौको छक्को की बरसात ने भारत को पहुचाया 19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में

शफी उस्मानी डेस्क: भारत ने अंडर 19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच में…

2 hours ago

परीक्षा के दरमियान छात्रा ने प्रिंसिपल से माँगा सेनेटरी पेड तो प्रिंसिपल ने क्लास से बाहर खड़ा होने की दिया सज़ा, शिकायत के बाद जांच हुई शुरू

गौरव जैन बरेली: पिछले साल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के स्कूलों के लिए एडवाइजरी…

3 hours ago