अनिल कुमार
पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल मीनाक्षी में शुक्रवार देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की। यह होटल मीनाक्षी जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह एवं वैशाली के सांसद वीणा सिंह का है।
छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग को भारी मात्रा में नगद रुपये,लग्जरी कारें और भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है। होटल मीनाक्षी के कमरा नंबर 205 से तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। ये लोग कलकता,सिलिगुड़ी और पूर्णिया के रहने वाले हैं। इन लोगो के साथ तीन लड़कियों को भी गिरफतार किया गया है। खबरों के अनुसार ये लोगो का मुख्य उद्देश्य अय्याशी करना था।
इधर जदयू नेता अपने आप को होटल में छापेमारी से दूर रख रह हैं। होटल मालिक सह जदयू नेता दिनेश सिंह का कहना है कि यह होटल किराये पर चलाने के लिए किसी दूसरे आदमी को दे दिए थे। मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधिकारी भी इस छापेमारी पर चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं और मामले को मैनेज करने में लगे हुए हैं। सुशासन बाबू पूर्ण रुप से शराबबंदी को लेकर मानव श्रृंखला बनाने जा रहे हैं और उनके ही विधायक के होटल में भारी मात्रा में शराब बरामद होना,सुशासन बाबू के गाल पर करारा तमाचा है।
कुछ दिन पहले ही बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी के सफलता को देखने राजस्थान के चार सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल बिहार के कुछ इलाकों का भ्रमण किया है और बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी का तहे दिल से सराहना भी किया और बिहार के ही तर्ज पर राजस्थान में भी शराबबंदी कानून लागू करने की इच्छा जाहिर की है। अब देखना यह है कि सुशासन बाबू अपने ही पार्टी के विधायक पर क्या कानूनी कारवाई करते हैं या मामले की लीपापोती करते हैं।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…