फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिखने लगा है। पिछले कुछ दिनों से सर्दी में इजाफा हुआ है। दिन में धूप निकलने से भले ही कुछ राहत रहती हो। मगर, शाम होते की सर्दी का प्रभाव बढ़ जाता है। ऐसे में लोग शाम को घर से निकलने से परहेज करने लगे हैं।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने के आसार है। एक दो दिन में बारिश होने की भी संभावना है। गुरुवार को दिन भर बादल छाये रहेंगे। रात में बारिश भी हो सकती है। ऐसे में हवाएं चलने से शीतलहर का प्रकोप बढ़ जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों ने शीत लहर से बचाव के लिए चेेतावनी भी जारी कर दी है। वहीं कोहरे को प्रकोप भी बढ़ने के आसार हैं।
बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 21 तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। गुरुवार को तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जारी की गई चेतवानी को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्रा ने बताया कि आने वाले दिनों में शीतलहर और सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि शीतलहर से बचाव के लिए जलाने वाली लकड़ियां और गर्म कपड़ों की व्यवस्था रखें। शीत लहर में अंगीठी, हीटर आदि का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें। शरीर को सूखा रखें। गीले कपड़े तुरंत बदलें और कई स्तर वाले गर्म कपड़े पहनें। यह शीत लहर से बचाने में सहायक होंगे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…