Categories: UP

गाज़ियाबाद – 5 मासूम बच्चों सहित 6 की दर्दनाक मौत, मरने वालो में बड़े भाई की पत्नी व छोटे दो भाइयो के बच्चे

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। बॉर्डर थाना क्षेत्र में 6 मौत की सूचना से क्षेत्र से लेकर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सभी लोगो की मौत एक ही परिवार के लोगो की हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीएम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में कोहराम मचा दिया। मृतको को देखकर हर किसी की आंखों में आँसू थे। सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व विधायक हाजी जाकिर अली ,लोनी नगर पालिका चेयरमैंन रंजीता धामा व पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने मौके पर पहुंचकर गमजदा परिवार को दिलासा दी और पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

परिजनों ने हादसे में मृतको के शव का पोस्टमार्टम कराने को मना कर दिया।पुलिस ने पंचनामा भर शवो को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिन्हें परिजन एम्बुलेंस में अपने पैतृक गांव जानी बालैनी जिला मेरठ ले गये। जहां सभी मृतको को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। एसडीएम खालिद अंजुम ने मृतको के परिवार को सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया।

किस – किसने कैसे गवाई अपनी जान

जानी बालैनी निवासी 5 भाई यूसुफ ,आसिफ ,राशिद ,जावेद ,आरिफ उत्तरांचल बिहार कॉलोनी में सपरिवार करीब 6-7 साल से निवास करते है। राशिद के 2 बच्चों अब्दुल अजीम व अब्दुल अहद के एग्जाम चल रहे थे। जिस वजह से दोनो बच्चों को यूसुफ की पत्नी यानी बच्चों की ताई परवीन के पास छोड़कर राशिद अपनी पत्नी व 1 बच्चे के साथ मेरठ शादी समारोह में गया था।

तीन मंजिला बने मकान के ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में आसिफ अपनी पत्नी सबनूर के साथ सो रहा था और दूसरे कमरे में ताई परवीन उम्र 45 के साथ आसिफ की 3 बेटी फातमा उम्र 12 साल ,साइमा उम्र 10 साल ,रुकैया उम्र 8 साल तथा आसिफ के दोनो बेटे अब्दुल अजीम उम्र 8 साल ,अब्दुल अहद उम्र 5 साल सो रहे थे।अचानक आग लगने के कारण धुंए से दम घुटकर ताई के साथ पांचों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। जिसका पता सुबह तब चला जब ग्राउंड फ्लोर पर अलग कमरे में सो रहे आसिफ ने राशिद के बेटों को एग्जाम के लिये स्कूल जाने को जगाने के लिये आवाज लगाई। जब अंदर कमरे से कोई हलचल नही हुई तो अनहोनी की आशंका के चलते दरवाजा तोड़ा गया।अंदर का नजारा देखते ही परिजनों के होश उड़ गये और पुलिस को फोन किया।

हादसे के बारे में क्या कहते है एसडीएम लोनी

एसडीएम खालिद अंजुम का कहना है कि प्रथमद्रष्टया एलईडी में आग लगने से कार्बन मोनोआक्साइड गैस से दम घुटकर दर्दनाक हादसा हुआ है। शासन से मृतको के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिये संस्तुति की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

14 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

14 hours ago