फारुख हुसैन
पलिया कला खीरी= जहां एक ओर सरकार जिस तनम्यता और कड़ाई से खनन पर रोक लगाती नज़र आ रही हैं वहीं उसी रोक का आधार मानकर खनन माफियां उसी तेजी से खनन करते नज़र आ रहें हैं। जो हर किसी की समझ से परे है पर॔तु इस सच्चाई को नकारा नहीं जा सकता कि खनन माफियाओं के हौसले किस कदर बुंलद हैं कि उनको किसी का भय नहीं रहा गया है पर॔तु यह भी सोचना गलत नहीं होगा कि इन खनन माफियाओं के हौसलों के पीछे किसी ऊँचे हाथ का साथ जरूर होगा। जिसका जीता जागता सबूत आपके सामने है कि खनन माफियाओं ने सैकड़ों एकड़ या फिर यह कहें कि हजारों एकड़ के हिसाब से वन विभाग की जमीन पर खनन किया जा रहा हैl
खनन का आलम यह है कि खनन होते होते वह एक नहर का रूप ले चुकी है या फिर ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि खनन माफियाओं ने कड़ी मश़क्कत और मेहनत कर एक नयी नहर का ही निर्माण कर डाला है। परंतु इस नयी नहर के निर्माण ने एक भयानक स्थिति भी खड़ी कर दी है कि शारदा नदी का रूख ही बदल दिया और वह अब अपने नये रास्ते से बहना शुरू हो गयी है। जो वास्तव में आने वाले दिनों में वनों के लिये एक नये खतरे का संकेत है।
उल्लखेनीय है कि क्षेत्र की विशाल शारदा नदी बरसात के दिनों में जो तबाही मचा रही हैl उससे कोई अन्जान नहीं है, जिससे बढ़े नदी के जलस्तर से जंगलों के पेड़ लगातार पानी में समाते जा रहे हैंl देखा जाये तो यह खनन माफिया जंगलों को खत्म करने पर आमदा हुए ही दिखाई दे रहें हैं।
श्रीनगर क्षेत्र में जंगल के किनारे लगातार खनन का काम जारी हैl खनन माफिया नियमित रूप से खनन का कार्य करते चले आ रहे हैं, और इसमें वन विभाग मूकदर्शक की भूमिका निभा रहा है। जिससे यह कहना भी गलत नहीं है कि इस तरह के हो रहे कार्यों से वन विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, या फिर यूं भी कहा जा सकता है कि वन विभाग पूरी तरह से अपनी आंखों को बंद किये हुए है और उसकी नाक के नीचे यह खनन का कार्य चल रहा हैं,पर कोई देखने वाला नहीं है।
क्या ये वन विभाग की देन है
खनन की बात की जाए तो ऐसा नहीं कि वन विभाग को इसकी जानकारी नहीं है, पर वन विभाग हमेशा खानापूर्ति करके इतिश्री कर देती हैl जिससे सबको लगता है कि कार्यवाही हो गयीl मगर सब कुछ देखकर नज़र अंदाज करना भी ऐसी कार्यवाही पर शक की निगाह टिका देता हैl कार्यवाही के नाम पर खनन कर रही ट्रैक्टर ट्रालियों को वार्निंग देकर वहां से भगा दिया जाता है। आखिर किस का डर है? किसकी शह पर यह सब काम हो रहा है? जिस वजह से इन बंखौफ खनन माफियाओं पर कार्यवाही नहीं हो पाती हैl
यह सिलसिला ऐसा नहीं आज ही शुरू हुआ हो, अवैध खनन का कार्य बहुत ही लंबे समय से चल रहा है और इस अवैध धंधे में कई बार लोगों ने शिकायतें की किंतु इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। लंबे समय से चल रहा है अवैध खनन करने वाले अकेले ही यह कार्य कर रहे हो या संभव नहीं है और इस पर राजनीतिक संरक्षण कहना भी गलत नहीं होगा। वन विभाग खानापूर्ति के नाम पर कभी-कभी आकर धमका कर चला जाता है इसके अलावा कोई सख्त कार्यवाही करने से बचता है। जिससे वन विभाग की हजारों एकड़ भूमि पर खनन का काम जोरों पर है खनन माफिया खुलेआम बिना सरकार को कुछ रॉयल्टी दिए अपना काम कर रहे हैंl फिलहाल बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब इन बेखौफ हुए खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही हो पायेगी और कब यह रिश्वतखोरी के चेन टूटेगी ?
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…