Categories: National

दिल्ली के शाहीन बाग़ की तर्ज पर चलने को हुआ बनारस का बेनियाबाग, पुलिस ने प्रदर्शनकारीयो को हटाया, देखे मौके की तस्वीरे

तारिक आज़मी संग ईदुल अमीन

वाराणसी। नई दिल्ली के शाहीन बाग़ में चल रहे प्रदर्शन के तर्ज पर अलग अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू है। इसी क्रम में वाराणसी का बेनियाबाग भी आया और यहाँ भी विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ जिसको पुलिस ने मौके से बल प्रयोग कर हटा दिया इस दौरान क्षेत्र के कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा पथराव की भी बात प्रकाश में आई है।

प्राप्त समाचार के अनुसार आज सुबह लगभग दस बजे के करीब कुछ प्रदर्शनकारी महिलाये हाथो में तख्तियां और बैनर लेकर बेनियाबाग मैदान में पहुची। उसके साथ कुछ बच्चे और युवक भी थे।

गांधी चबूतरे के सामने महात्मा गाँधी को माल्यार्पण कर वह महिलाये वही धरने पर बैठ गई। इस दौरान में काफी भीड़ आस पास इकठ्ठा हो गई।

बनारस की महिलाओं का कौन नेतृत्व कर रहा था इसकी कोई स्पष्ट जानकारी अभी तक प्रकाश में नहीं आई है। प्रदर्शन की सुचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी चौक डॉ आशुतोष तिवारी पहुचे और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दिया।

जानकारी प्राप्त होने के बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेघ, क्षेत्राधिकारी चेतगंज सहित कई थानों की फ़ोर्स पहुच गई। पहले बात से फिर उसके बाद महिला पुलिस के माध्यम से प्रदर्शन कर रही महिलाओं को मौके से उठाया गया।

इसी दौरान महिलाओं की गिरफ्तारी होते देख बेनियाबाग पार्क के बाहर मौजूद मूकदर्शक भीड़ उत्तेजित हो गई और जमकर हो हल्ला मचाने लगी। भीड़ महिलाओं को छोड़ने के लिए शोर मचा रही थी। इस दौरान कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा पथराव भी किया गया और मौके पर थोड़ी देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।

इसके बाद पुलिस ने लाठिया पटक कर लोगो को तितर बितर किया। मौके पर एसएसपी वाराणसी, जिलाधिकारी वाराणसी,एसपी सिटी सहित कई थानों की फ़ोर्स बुला लिया गया। एसपी सिटी सहित क्षेत्राधिकारी और पुलिस ने क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान एसएसपी वाराणसी प्रभाकर चौधरी ने प्रकरण से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी अपने अधिनस्तो को दिया।

डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी 10 थानों की फोर्स, पीएसी और दंगा नियंत्रक उपकरणों के साथ मौके पर काफी देर तक मौजूद थे। जिलाधिकारी ने बताया कि जब बेनियाबाग में कुछ अराजक तत्वों ने लोगों को भड़का कर लोग जबरदस्ती विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। वाराणसी में धारा 144 लागू है, इसके लिए कहीं भी प्रदर्शन करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

उन्होंने कहा कि लेकिन यहां पर लोग बिना किसी अनुमति के सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुरुषों को गिरफ्तार किया, जबकि महिलाओं को हिरासत में लेने की कोशिश की गई तो इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव किया गया। डीएम ने बताया कि सभी के फोटोग्राफ ले लिए गए। पहचान के बाद सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बेनियाबाग मैदान पूरी तरह से खाली है।

इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वाराणसी की क्राइम ब्रांच को भी बेनियाबाग मैदान बुलाया गया है। इसके अलावा शहर के अन्य पार्को के आसपास भी पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुल 6 लोगो की गिरफ़्तारी हुई है, मौके पर स्थिति सामान्य है। समाचार लिखे जाने तक पार्क में सुरक्षा के दृष्टिगत फ़ोर्स की तैनाती कर दिया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

8 mins ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

15 mins ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

18 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

19 hours ago