अब्दुल बासित मलक
लुधियाना(पंजाब):- केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता कानून में संशोधन किए जाने के बाद से देश भर में रोष प्रदर्शन का सिलसिला जारी है, आज यहां शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की अध्यक्षता में राज्य भर में काला दिवस मनाते हुए जुम्मा की नमाज़ के बाद सभी मस्जिदों के बाहर काले झंड लेकर नमाजियों ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त रोष प्रदर्शन किए, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रोपड़, मुहाली, पटियाला , फतेहगढ़ साहिब, मोगा, कपूरथला, बठिंडा, जालंधर, फरीदकोट, मनसा, मुक्सर साहिब, संगरूर, जीरा, खन्ना समेत लुधियाना में दर्जनों जगह जबरदस्त रोष प्रदर्शन किए गए।
शाही इमाम ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदर्शन कर रहे अपने ही देशवासियों से बात करने की बजाय सरकारी बल का प्रयोग कर के लोकतंत्र को मारना चाहती है, उन्होंने ने कहा कि लगता है कि योगी जी ने इतिहास नहीं पढ़ा देश को आज़ाद करवाने के लिए रोजाना प्रदर्शन ही होते थे और आज़ादी के बाद भी सरकारों से नाराजगी जाहिर करने का यही तरीका रहा है। शाही इमाम ने कहा किउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यूपी पुलिस द्वारा जो जुल्म और गुंडागर्दी करवाई है उस से राष्ट्र का सिर शर्म से झुक गया गया है। उन्होंने कहा कि यह कैसा लोकतंत्र है कि इंसाफ मांगने वालों पर जनरल डायर की तरह आक्रमण किया जा रहा है।
शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी ने कहा कि जुलम करने वाले याद रखें हमने अपने इस प्यारे वतन को अंग्रेज से आज़ाद करवाने के लिए बहुत कुरबानियां दी है और आज भी हम भारत का संविधान बचाने के लिए खून का आखरी कतरा भी कुर्बान कर देंगे। शाही इमाम ने कहा कि शर्म कि बात है कि सत्ता में बैठे लोग कानून व्यवस्था के नाम पर जनता को लाठियां और गोलियां मरवा रहे है, जो संप्रदायक ताक़ते इस कानून विरोधी प्रदर्शनों को धर्म का नाम देकर बदनाम करना चाहती थी उनको देश के हिन्दू, सिख, दलित, भाइयों ने प्रदर्शनों में शामिल हो कर करारा जवाब दिया है। वर्णनयोग है कि राज्य भर में प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार और यूपी पुलिस मुर्दाबाद, सी.ए.ए. मुर्दाबाद, गुंडागर्दी नहीं चलेगी, हिन्दू, मुस्लिम भाई भाई के नारे लगाऐ।
लुधियाना में प्रदर्शन के दौरान शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी ने महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन स्थानीय मजिस्ट्रेट अमरजीत बैंस को दिया, साथ ही आज शहर की मस्जिद हजऱत अबू बकर एल ब्लाक रणधीर सिंह नगर, मस्जिद बिलाल, कादरी मस्जिद कुंदनपुरी, मस्जिद उमर फारूक, साबरी मस्जिद आज़ाद नगर, मस्जिद बिलाल चुंगी वाली ताजपुर रोड, सुन्नी मस्जिद शिवपुरी, मीना मस्जिद शक्ति नगर, नूरानी मस्जिद सरूप नगर, मदनी मस्जिद राहों रोड, मस्जिद सनैत वली पीएयू, मस्जिद उमर फारूक पंजाबी बाग, हुसैनी मस्जिद गुलाबी बाग, मस्जिद उस्मान गनी भाटिया, एक मीनारा मस्जिद मायापुरी, मस्जिद रूप नगर, मस्जिद फातिमा पंजाबी बाग, मस्जिद उस्मान गनी, मस्जिद कोट मंगल सिंह नगर, मस्जिद बाग सूफिया,मदीना मस्जिद बड़ेवाल, मस्जिद गिल्ल चौंक, मस्जिद तकवा, मस्जिद साबरी नूरानी राम नगर, नूर मस्जिद शक्ति नगर, मस्जिद शेरपुर मुस्लिम कालोनी, मस्जिद ढडारी, मस्जिद जोगियाना, मस्जिद मक्कड़ कालोनी, मस्जिद जासियां रोड, मस्जिद ग्यासपुरा, मस्जिद अहरार गिल्ला, लोहारा मस्जिद के बाहर हजारों मुसलमानों ने जबरदस्त रोष प्रदर्शन कर प्रशाशन को ज्ञापन सौंपे।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…