Categories: Entertainment

जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी÷ जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज पलिया कलां के तत्वावधान में वार्षिक उत्सव एवं पुरातन छात्रा सम्मेलन काफी भव्यता व धूमधाम से टेहरा स्थित नवीन प्रांगण में आयोजित  किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि खीरी सांसद अजय मिश्रा टेनी, विशिष्ट अतिथि पलिया विधायक रोमी साहनी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ0 नरेंद्र सिंह ने की एवमं कार्यक्रम का कुशल व सफल संचालन प्रतिभा फाउंडेशन के प्रदेश सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता अमित महाजन  ने किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।अतिथिगणों द्वारा मेघावी छात्राओं सहित पुरातन छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। वार्षिक उत्सव एवमं पुरातन छात्रा सम्मेलन का शुभारम्भ अतिथिगणों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन से किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वन्दना एवं अतिथिगणों के सम्मान में स्वागत गीत गायन की प्रस्तुति की गयी। तत्पश्चात प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी, शिक्षक अभिवावक संघ के संरक्षक सलिल अग्रवाल व अध्यक्ष बृजेन्द्र शुक्ला द्वारा समस्त अतिथिगणों का बैज लगाकर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद खीरी अजय मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि आज बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय द्वारा वार्षिकोत्सव व पुरातन छात्रा सम्मेलन का आयोजन बालिकाओं के लिये बहुत ही गौरव का विषय है,उन्होंने बालिकाओं से रूबरू होकर ज्ञानवर्धक व रोचक प्रश्नों को पूछते हुये भारत सरकार द्वारा बालिकाओं व महिलाओं के उत्थान हेतु किये गए अनगिनत कार्यो को बताते हुए कहा कि सरकार आप बालिकाओं के विकास व उनकी उत्तम शिक्षा हेतु निरन्तर व्यवस्था कर रही है। विशिष्ट अतिथि पलिया विधायक रोमी साहनी ने कहा कि वह विधायक नही बल्कि जनता के सेवक बन कर कार्य करते है, उनसे इस विद्यालय के लिये व बालिकाओं के लिये जितना बन पड़ेगा उससे अधिक करने का प्रयास करूँगा, वे विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते है कि सीमित संसाधनों में भी प्रत्येक वर्ष उत्तम परीक्षाफल देते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ0 नरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश का नया कल संवारने को आतुर,अपनी सोच अपने व्यक्तित्व को निखारने को आतुर बालिकाओं के उत्थान हेतु उनसे जो बन पड़ेगा वह हम अपनी जिला पंचायत के माध्यम से उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे ताकि यह बालिकाएं अपने भविष्य का निर्माण कर सके इस संदर्भ में मेरे द्वारा शीघ्र ही बैठक बुलाकर आपके प्रधानाचार्य भाटी जी से कार्य योजना पर प्रस्ताव देने को कहा है, साथ ही उन्होंने भव्य कार्यक्रम के आयोजन की भी सराहना की। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, पूर्व पालिकाध्यक्ष के बी गुप्त सहित अन्य वक्ताओं द्वारा भी संबोधित किया गया।

तदुपरान्त प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण करते हुए अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय की स्थापना सितम्बर 1964 में जूनियर हाईस्कूल के रूप में हुई थी तथा वर्ष 1969 में हाईस्कूल कक्षाओं के संचालन की मान्यता प्राप्त हुई और 1973 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग से यह विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रूप में अनुदानित श्रेणी में आया।1987 में वित्तविहीन व्यवस्था में विद्यालय को इंटरमीडिएट की मान्यता प्राप्त हुई। वर्तमान में विद्यालय में 2085 छात्राएं अध्यनरत है।विद्यालय में 14 अनुभागों के संचालन की अनुमति है। सीमित संसाधनों एवम विषम परिस्थितियों में भी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं ने उच्चकोटि का परीक्षाफल दिया है तथा समय समय पर विद्यालय की छात्राएं खेल व अन्य शैक्षिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रही है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में जीआईसी धौरहरा के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी ओमकार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रविन्द्र नायक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक प्रेम प्रकाश,तहसीलदार आशीष कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ला,जिला पंचायत सदस्य सतेन्द्र कश्यप,जिला पंचायत सदस्य प्रीतपाल सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र शुक्ला,ऋषिकेश सिंह,सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह संजय, दीपक तलवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष केबी गुप्त, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह,शशिशंकर शुक्ला, मण्डल उपाध्यक्ष सुनील कुमार शुक्ला,शिवपाल सिंह,त्रिलोकीनाथ देवड़िया,श्याम आनंद, वासुदेव आनन्द,भाजयुमो जिला महामंत्री विकास गुप्ता,नगर महामंत्री विजय गुप्ता,अनुज शुक्ल बीटू, मनोज बाथम सभासद,बलजीत सिंह,सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य वीरेंद्र जी,पलिया मान्टेसरी हाईस्कूल की प्रधानाचार्या रत्ना वाजपेयी, श्रीराम गोपाल नेकीराम जूनियर हाईस्कूल के प्रिंसिपल मूलचन्द्र शाक्य, अनूप कुमार गुप्ता,समाजसेवी आलोक मिश्र, नगरपालिका के सेवानिवृत्त वरिष्ठ लिपिक विजय मिश्रा,आशीष अग्निहोत्री सहित नगर के गणमान्य नागरिकों पत्रकार बंधुओ सहित सैकड़ो पुरातन छात्राएं उपस्थित रही।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथिगणों द्वारा विद्यालय की पुरातन छात्राओं वर्षा गर्ग, डिम्पल तलवार, नीलम आनन्द को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय की मेघावी छात्राओं क्रमशः रीमा, सीमा व ग्वालिन को जिला स्तरीय, रिंकी को जिला व मण्डलीय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर, जोया को ताइक्वांडो में, सृष्टि सिंह व रागिनी को बाल वैज्ञानिक, साबिस्ता को टॉप टेन टॉपर, निधि कन्नौजिया को टॉप 12, गीता शर्मा को जिला स्तरीय चित्रकला में, रोशनी गुप्ता को जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में व आराध्या नाग को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर अतिथिगणों खीरी सांसद अजय मिश्रा टेनी, पलिया विधायक रोमी साहनी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ नरेन्द्र सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पलिया युवा नगर व्यापार मण्डल के महामंत्री फिरोज खान द्वारा भी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देकर भी सम्मानित किया गया।

*कार्यक्रम समापन से पूर्व मुख्य अतिथि खीरी सांसद अजय मिश्रा “टेनी”, विशिष्ट अतिथि पलिया विधायक रोमी साहनी व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ0 नरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम के सफल व कुशल संचालन हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता अमित महाजन की प्रशंसा करते हुये उनको विशेष रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

शिक्षिका मधु पांडेय के कुशल निर्देशन में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सुंदर प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं आकृति गुप्ता,अशोक बाजपेई, अखिलेश वर्मा,अवधेश वाजपेयी, एम निहाल, रेशमा सहित समस्त स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा।

कार्यक्रम के समापन से पूर्व शिक्षक अभिभावक संघ के संरक्षक सलिल अग्रवाल द्वारा आये हुए सभी अतिथिगणो, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओ सहित अभिभावकों व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों आदि के कार्यक्रम में पधारने हेतु आभार प्रकट किया गया।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

9 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

10 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

10 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago