Categories: Others States

हरियाणा : CM मनोहर लाल ने अनिल विज को दिखाया आईना, वापस लिया CID विभाग

अब्दुल बासित मलक

चंडीगढ़:- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने गृह मंत्री अनिल विज को आईना दिखा दिया है। विज से सीआईडी विभाग वापस ले लिया गया है। उधर, विज का कहना है कि सीआईडी को गृह विभाग से अलग नहीं किया जा सकता।

भाजपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी अनिल जैन के यह कहने के बाद कि मुख्यमंत्री खट्टर ही सर्वेसर्वा हैं, खट्टर ने सीआईडी विभाग फिर से अपने अधीन कर लिया है। इस फेरबदल पर खट्टर ने सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बदलाव की जानकारी दे दी गई है।

राज्य में मंत्रिमंडल का गठन करते हुए मुख्यमंत्री ने वरिष्ठता के हिसाब से छह बार चुनाव जीत चुके विज को गृह विभाग के साथ ही स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य, आयुष, चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान और विज्ञान व तकनिकी विभागों की जिम्मेदारी सौंपी थी।आमतौर पर सीआईडी मुख्यमंत्री अपने पास ही रखते आए हैं, लेकिन खट्टर ने यह महकमा भी विज को दे दिया था। विज ने सीआईडी की कार्यप्रणाली को घटिया करार देते हुए इसमें सुधार के गृह सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी। उन्होंने सीआईडी के मुखिया अनिल राव से विधानसभा चुनावों को लेकर सरकार को दी गई रिपोर्ट की कॉपी मांगी थी। इस मसले पर राव को उन्होंने स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा था। राव मुख्यमंत्री के भरोसे के अफसरों में माने जाते हैं। यह मामला भाजपा आलाकमान के पास पहुंच गया था।

गृह मंत्री विज ने यह तो माना है कि मुख्यमंत्री सर्वेसर्वा हैं, लेकिन उनका यह भी कहना है कि गृह विभाग के संविधान में सीआईडी उसी का हिस्सा है। सीआईडी को गृह विभाग से अलग करके नहीं देखा जा सकता और प्रदेश का गृह मंत्री मैं ही हूं। खट्टर के सीआईडी विभाग वापस ले लेने पर गृह मंत्री विज से उनकी दूरियां बढ़ने के आसार हैं।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

14 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

15 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

15 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago