सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। बॉर्डर थाना क्षेत्र में बीते 11 जनवरी की रात बेहटा हाजीपुर में लूट के दौरान की गई महिला समरीन की हत्या का पुलिस ने हैरतअंगेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में मृतका के पति समेत दो झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। पति ने 2 लाख रुपये की सुपारी देंकर साली से शादी के चक्कर मे बेगुनाह पत्नी की हत्या कराई थी और क्राइम सीन में लूट दर्शाकर थाना लोनी बॉर्डर में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस ने तीनों अभियुक्तो को जेल भेज दिया है।
साली से शादी करना चाहता था हत्यारा पति
कलयुगी पति आसिफ का करीब 3 साल से उसकी साली से अफेयर चल रहा था और उससे शादी करना चाहता था। उसने साजिश रची कि अगर समरीन को मार दिया जाए तो छोटे बच्चों की परवरिश के बहाने उसकी शादी साली से हो जाएगी और फिर उसने उसकी हत्या की योजना बनाई और गला दबवाकर समरीन को मौत के आगोस में सुला दिया।
पहले भी जहर देंकर मारने की कर चुका था कोशिश
मृतका के पति आसिफ का जब साली से अफेयर चल रहा था तो उसकी पत्नी समरीन गर्भवती हो गयी। इस बहाने वह बेहटा हाजीपुर में स्थित जनकल्याण क्लिनिक में झोलाछाप डॉक्टर रविन्द्र से मिला और उससे पत्नी समरीन को ऐसा इंजेक्शन लगाने को कहा जिससे उसकी मौत हो जाये।जिस दौरान डॉक्टर ने उसे दवाई दी। जिससे समरीन को कुछ नही हुआ। फिर डॉक्टर रविन्द्र ने उसे लोनी स्थित साई क्लिनिक पर डॉक्टर संदीप से मिलवाया और उसने भी उसे दवाई दी और आसिफ से 30 हजार रुपये लेकर मसूरी घूमने चले गये। जब उस दवाई से भी समरीन की मौत नही हुई तो दोनो झोलाछाप डॉक्टरों रविन्द्र व संदीप ने आसिफ को एक आपराधिक प्रवर्ति के युवक सुनील शर्मा से मिलवाया।जिसने 2 लाख रुपये में योजना बद्ध तरीके से हत्या की बात स्वीकार कर ली और अंजाम दे डाला।
टीम को एसएसपी ने 20 हजार रुपये दिया इनाम
कम समय मे सनसनीखेज घटना का खुलासा करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ,एसएसआई राजेन्द्र पाल सिंह ,एसआई विपिन कुमार ,हैड का0 मनोज कुमार ,का0 विपिन कुमार ,मनोज कुमार ,दीपक कुमार की सराहना करते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 20 हजार रुपये इनाम राशि देंकर सम्मानित किया।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…