तारिक खान
नई दिल्ली: प्रख्यात वक्ता और जेएनयु के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके कन्हैया कुमार बीते मंगलवार जेएनयु पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया। मोदी सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कन्हैया ने गुरुवार को एक सभा के दौरान अपने भाषण में कहा कि जेएनयु को गाली देकर और आरोप लगाकर देश की समस्या खत्म नहीं होगी। यह लोग लापता नजीब अहमद को नहीं ढूंढ पाए लेकिन जेएनयु से 3000 कंडोम ढूंढ लिए।
कन्हैया कुमार ने कहा, ‘हमें जितनी गाली देनी है दो, हमें देश-विरोधी कहना है कहो लेकिन ये आपके बच्चों को नौकरी दिलाने में मदद नहीं करेगा। इससे आपकी सुरक्षा नहीं होगी। इससे आपको मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी। मैं आपकी कुंठा को समझ सकता हूं। यहां एडमिशन पाना आसान नहीं होता है।’
जेएनयु के गुमशुदा छात्र नजीब अहमद के बारे में कन्हैया ने कहा, ‘वो (पुलिस) लोग लापता नजीब को नहीं ढूंढ सके लेकिन जेएनयु के कूड़ाघर से उन्होंने 3000 कंडोम ढूंढ लिए। पता नहीं उन्होंने इसे गिना कैसे होगा।’ बताते चलें कि JNU का छात्र नजीब अहमद अक्टूबर 2016 से लापता चल रहा है। दो साल की जांच के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं है। सीबीआई ने मामले की जांच की और उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चलने पर केस बंद कर दिया।
अब कन्हैया कुमार का भाषण जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने भी शेयर किया है। गौहर खान ने कन्हैया कुमार का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हमें ऐसा ही नेता चाहिए। गौहर खान ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर रिट्वीट करते हुए लिखा, “यार ऐसे नेता चाहिए। जन हित में जारी।” गौहर खान के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…