Categories: National

देखे वीडियो – JNU में बोले कन्हैया कुमार, नजीब को तलाश नही कर सके, डस्टबिन से 3 हज़ार कंडोम तलाश लिया, वीडियो शेयर कर बोली बालीवूड एक्ट्रेस, हमें ऐसा नेता चाहिये

तारिक खान

नई दिल्ली:  प्रख्यात वक्ता और जेएनयु के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके कन्हैया कुमार बीते मंगलवार जेएनयु पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया। मोदी सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कन्हैया ने गुरुवार को एक सभा के दौरान अपने भाषण में कहा कि जेएनयु को गाली देकर और आरोप लगाकर देश की समस्या खत्म नहीं होगी। यह लोग लापता नजीब अहमद को नहीं ढूंढ पाए लेकिन जेएनयु से 3000 कंडोम ढूंढ लिए।

कन्हैया कुमार ने कहा, ‘हमें जितनी गाली देनी है दो, हमें देश-विरोधी कहना है कहो लेकिन ये आपके बच्चों को नौकरी दिलाने में मदद नहीं करेगा। इससे आपकी सुरक्षा नहीं होगी। इससे आपको मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी। मैं आपकी कुंठा को समझ सकता हूं। यहां एडमिशन पाना आसान नहीं होता है।’

जेएनयु के गुमशुदा छात्र नजीब अहमद के बारे में कन्हैया ने कहा, ‘वो (पुलिस) लोग लापता नजीब को नहीं ढूंढ सके लेकिन जेएनयु के कूड़ाघर से उन्होंने 3000 कंडोम ढूंढ लिए। पता नहीं उन्होंने इसे गिना कैसे होगा।’ बताते चलें कि JNU का छात्र नजीब अहमद अक्टूबर 2016 से लापता चल रहा है। दो साल की जांच के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं है। सीबीआई ने मामले की जांच की और उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चलने पर केस बंद कर दिया।

बताते चलें कि साल 2016 में बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने जेइनयु के बारे में कहा था कि ‘आप लोगों को यहां हर रोज 3000 बीयर की बोतलें, 200 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट सिगरेट का पिछला हिस्सा, 4000 बीड़ी, 50 हजार हड्डियों के टुकड़े, 2000 चिप्स के खाली पैकेट, 500 अबॉर्शन के इंजेक्शन और 3000 कंडोम मिल जाएंगे।’ कन्हैया कुमार ने बीजेपी नेता के इसी बयान पर तंज कसा था। कन्हैया ने प्रधानमंत्री और सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आप सरकारी बंगले में रहते हैं, सरकारी कार चलाते हैं, सरकारी हवाई जहाजों में उड़ान भरते हैं लेकिन आपको सरकारी इंस्टीट्यूट्स जैसे जेएनयु नहीं चाहिए। आपको जियो इंस्टीट्यूट चाहिए। ये विश्वासघात है। आप सरकार हैं और ये आपकी जिम्मेदारी है कि जेएनयु जैसे इंस्टीट्यूट को सही तरीके से चलाएं।’

अब कन्हैया कुमार का भाषण जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने भी शेयर किया है। गौहर खान ने कन्हैया कुमार का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हमें ऐसा ही नेता चाहिए। गौहर खान ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर रिट्वीट करते हुए लिखा, “यार ऐसे नेता चाहिए। जन हित में जारी।” गौहर खान के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

4 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago