आदिल अहमद (इनपुट साभार वहाबुद्दीन सिद्दीकी)
लखनऊ: सीएए और एनआरसी के खिलाफ लखनऊ के घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन जारी है। कडाके की ठण्ड भी प्रदर्शनकारी बेटियों की हिम्मत नहीं तोड़ पा रही है। वही दूसरी तरफ प्रशासन ने प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुक़दमे में नामज़द मुनव्वर राणा की दो बेटियों का भी नाम है। मुक़दमाँ कुल 160 महिलाओं के खिलाफ दर्ज हुआ है।
इस मामले में हमसे बात करते हुवे सुमैया राणा ने कहा कि हमको नही पता कि हमे और फौजिया को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। सरकार ने कानून और संविधान को ताख पर रखकर तानाशाही रवैया अपना लिया है। ये उबाल जो पुरे देश में हो रहा है उसी तानाशाही के विरोध में फैला हुआ है। आप खुद देखे कि यहाँ प्रदर्शन शुरू होने के बाद धारा 144 लगी है जबकि इसके बाद आज अमित शाह की रैली होती है तो क्या उनके लिए धारा 144 लागू नही है। वो कानून के दायरे में नहीं आते है। यहाँ बैठी हुई हर महिला स्वतंत्र है और खुद की मर्ज़ी से आई है। इनका कोई लीडर नही है। फैसले भी ये खुद ही करेगी। सुमैया राणा या फिर फौजिया राना नही करेगी।
वही आज सुबह सपा छात्र नेता पूजा शुक्ला को आज गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दृष्टिगत हाउस अरेस्ट कर लिया गया था। हाउस अरेस्ट से कार्यक्रम के बाद रिलीज़ होते ही पूजा शुक्ला धरनास्थल पर पहुची और धरनारत महिलाओं के साथ बैठी। वही दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह के लखनऊ दौरे के दौरान आसमान में काले गुब्बारे उड़ा कर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला चेयरमैन तौहीद सिद्दीकी नजमी को भी बाजार खाला पुलिस ने उन्ही के घर मे हाउस अरेस्ट किया था।
सुबह ही धरनास्थल पर खड़े युवको पर कार्यवाही करते हुवे पुलिस ने उनको वहा से हटा दिया था। इस दौरान कई वाहन जो वहा खड़े थे का चालान भी किया गया। वही दूसरी तरफ कल उजरियाव के गंजशहीदा कब्रिस्तान में भी एक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। गोमती नगर के उजरियांव में प्रदर्शन कर रही महिलाओं के लिए लगे टेंट को कल ही पुलिस ने उतार दिया था। महिआये इसके बावजूद खुले आसमान के नीचे बैठी थी।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…