तारिक आज़मी (इनपुट साभार वहाबुद्दीन)
लखनऊ। सही कहा है किसी शायर ने कि “कोमल है कमज़ोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है।” शायद इसी नारी शक्ति ने अपनी दृढ इच्छा शक्ति का मुल्क को मुजाहिरा कर दिया है। दिल्ली के शाहीन बाग़ से शुरू हुआ महिलाओं का आन्दोलन लखनऊ के घंटाघर में बदस्तूर जारी है।
मौसम की सर्द हवाये जब लबो को ठंडा करने लग रही है तो देर रात जोर जोर से नारे लगा कर ये महिलाये खुद के हौसलों का बयान कर दे रही है। नारी शक्ति जिंदाबाद, हमें चाहिए आज़ादी, गांधी वाली आज़ादी, नेहरू वाली आज़ादी, सुभाष वाली आज़ादी, इन्कलाब जिंदाबाद के नारों से आसमान भी गूंज उठता है। सर्दी जितने भी कहर ढाए मगर महिलाये खुले आसमान के नीचे अभी भी डटी हुई है। जो वीडियो आप देख रहे है वह सोमवार-मंगलवार की रात्रि लगभग 4:30 का है।
मंगलवार की सुबह अब अंगडाई लेकर जागने की तैयारी कर रही है। हम अपने नर्म मुलायम बिस्तर पर जब नींद की आगोश में है तब ये महिलाए, ये बहन, ये बेटियाँ खुले आसमान के नीचे बैठी है और अपनी मांगो पर अडिग है। जिस वीडियो को आप देख रहे है वह अभी अभी सुबह के लगभग 4:30 बजे का शूट किया हुआ है। सर्द रातो के कोहरे हमारे कैमरे की पिक्चर क्वालिटी को भले खराब कर डाले, मगर इन प्रदर्शनकारी महिलाओं के हौसलों को नहीं तोड़ पा रहे है।
इसके पहले आज सोमवार की सुबह से ही कई नामी शख्सियतो ने अपनी उपस्थिति इस मैदान में दर्ज करवाया है। इस दौरान सबसे प्रमुख पूर्व नौकरशाह दारापुरी थे। दारापुरी ने आज घंटाघर पहुच कर इस आन्दोलन को अपना समर्थन दिया। वही आन्दोलनकारी महिलाओं ने आज रंगोली के माध्यम से वी रिजेक्ट CAA,NRC लिखा हुआ था। सुबह से लेकर शाम तक भारी फ़ोर्स की क्षेत्र में मौजूदगी के दौरान प्रदर्शन जारी रहा।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…