Categories: National

भाजपा सांसद सौमित्र खान के बिगड़े बोल, CAA,NRC का विरोध करने वालो को बताया ममता बनर्जी का “कुत्ता”

आफताब फारुकी

कोलकाता: केवल एक प्रदेश ही क्या कहे, बल्कि मुल्क के मुख्तलिफ हिस्सों में लफ्जों की मुलामियत को सियासत ने सख्त कर रखा है। तहजीब की दहलीज़ को पार करके लोग अपनी सियासत में लफ्जों की तहजीब को दरकिनार कर जो मन में आये वह बोल डाल रहे है। अभी तक तो ये फैशन के तौर पर सिर्फ सोशल मीडिया पर ही चल रहा था। मगर अब सियासत के नुमईन्दे आम सभाओ में ऐसे अलफ़ाज़ जुबां से निकाल दे रहे है जिसको आप सोच भी नही सकते है।

इन जुबानदराजी में सबसे आगे अगर कोई है तो वह है पश्चिम बंगाल। पश्चिमी बंगाल में राजनीतिक तनाव के बीच भाषा की मर्यादा भूल जाने का एक और मामला सामने आया है। भाजपा सांसद सौमित्र खान ने रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी का विरोध करने वाले समाज की सम्मानित हस्तियों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ‘कुत्ता’ बता दिया।

हालांकि पश्चिमी बंगाल में हालिया दिनों में किसी भाजपा नेता के बोल बिगड़ने का यह पहला मामला नहीं है। शुक्रवार को बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सीएए का विरोध करने वालों को जानवर, शैतान और परजीवी बता दिया था। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार अब इससे दो कदम आगे बढ़ते हुवे कभी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में रहे सौमित्र खान ने राज्य में सीएए के खिलाफ रैलियों में अभिनेताओं, निर्देशकों और संगीतकारों के भाग लेने और साथ ही वीडियो भी जारी करते हुए विरोध जताने पर नाराज़ होकर उन्हें ममता बनर्जी के कुत्ता का दर्जा दिया है।

बिशनपुर सीट से सांसद सौमित्र ने कहा कि जो भी लोग ये कर रहे हैं, वे ममता बनर्जी के कुत्ते हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ममत बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले खान ने कहा कि यही लोग कामदुनी और पार्क स्ट्रीट में सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं के अलावा बम विस्फोटों की घटनाओं तक पर भी चुप रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

6 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

6 hours ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

23 hours ago