Categories: Crime

माशूक ने ही करवाया था इश्क का क़त्ल, अपने साथी सहित प्रेमिका चढ़ी पुलिस के हत्थे

संजय ठाकुर

मऊ/ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी घोसी अभिनव कन्नौजिया के नेतृत्व में सघन चेकिंग वांछित के अभियान के क्रम में दिनांक 17.01.2020 को प्रभारी निरीक्षक परमानन्द मिश्र मय हमराही विनोद कुमार दूबे, का0 मो0 शकील, का0 अतुल प्रताप सिंह, का0 देवेन्द्र तिवारी, का0 राहुल मौर्य मय म0का0 दीपशिखा रंजन, म0का0 शीलम यादव मय वाहन सरकारी टाटा सूमो गोल्ड मय चालक रमेश राय व स्वाट टीम मऊ द्वितीय के देखभाल क्षेत्र, पेण्डिग विवेचना, जांच एहकामात व मु0अ0सं0 0022/2020 धारा 302 भादवि0 के वांछित  में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि उक्त मुकदमे सम्बन्धित अभियुक्त व अभियुक्ता थानीदास मोड़ के पास वाहन के इन्तजार में खड़े है कहीं जाने की फिराक में है।

मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक घोसी मय हमराहियान  कर्मचारी व म0का0 दीपशिखा रंजन व म0का0 शीलम यादव व मुखबिर के थानीदास मोड़ के कुछ पहले पहुंचे मुखबिर खड़े हुए व्यक्तियों की तरफ इशारा करके हट गया हम पुलिस वाले को देखकर वह व्यक्ति व साथ महिला पैदल जाने लगे कि हम लोग वाहन सरकारी टाटा सूमो गोल्ड से उतर कर हिकमत अमली से उन दोनो को घेरकर उसके पास जाकर रोका और टोका गया तो वह घबड़ाकर एकाएक खड़े हो गये तथा नाम पता पूछने पर अभियुक्तगण अपना नाम रविन्दर पुत्र सरदारी सा0 पकड़ी बुजुर्ग थाना घोसी जपनद मऊ साथ मे मौजूद महिला ने अपना नाम रिंकी पुत्री सरदारी सा0 पकड़ी बुजुर्ग थाना घोसी जपनद मऊ बताया दोनो को उक्त अभियोग में वांछित होने से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया।

जामा तलाशी से अभियुक्त रविन्दर निषाद उपरोक्त की जामा तलाशी से उसके जेब से 200 रू तथा मोबाइल जियो तथा लावा के सिम्पल सेट व रिंकी निषाद के पास 150 रूपये व मोबाइल रेडमी बरामद हुआ। थाना घोसी की पुलिस टीम व स्वाट टीम मऊ द्वितीय की मदद से घटना में प्रयुक्त 1. एक अदद कट्टा 315 बोर घटना में प्रयुक्त, 2. एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर घटना में प्रयुक्त, 3. एक अदद बुलेट घटना में प्रयुक्त, 4. 4 अदद मोबाइल घटना में प्रयुक्त (मृतक का व अभियुक्तगणो का) बरामद हुआ।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

23 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

24 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

24 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago