Categories: National

देखे वीडियो और तस्वीरे –जेएनयु में नकाबपोश बदमाशो का हमला, हमले में स्टूडेंट यूनियन की प्रेसिडेंट तथा शिक्षको सहित 40 से अधिक घायल

तारिक आज़मी

नई दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। कुछ व्यक्ति विशेष ने भले ही सोशल मीडिया पर जेएनयु का टायटल टुकड़े टुकड़े गैंग कहकर सबोधन करने में खुद को महारत हासिल कर लिया है। मगर एक हकीकत ये भी है कि देश की यह सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है। आज इसकी प्रतिष्ठा पर एक बड़ा धब्बा उस समय लगा जब अज्ञात नकाबपोशो ने विश्वविद्यालय में घुस कर छात्र छात्राओं पर हमला कर दिया।

हमलावरों के पिटाई से जेएनयु स्टूडेंट यूनियन की प्रेसिडेंट आईशी घोष बुरी तरह घायल हो गई है। इस दौरान कई शिक्षको को भी गंभीर चोट आई है। शिक्षक और स्टूडेंट्स मिलाकर लगभग 40 लोगो के घायल होने का समाचार प्राप्त हो रहा है। ताज़ा प्राप्त समाचारो के अनुसार घायलों में 30 छात्र है जबकि 12 शिक्षक शामिल हैं। इनसे में 20 छात्रों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस के मुताबिक किसी भी घायल छात्र की हालत गंभीर नहीं है और सभी खतरे से बाहर हैं।

घटना के समबन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज रविवार की शाम करीब 6:30 बजे लगभग 50 की संख्या में नकाबपोश गुंडे जेएनयू कैंपस में में घुस आए, और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने कैंपस में मौजूद कारों को भी निशाना बनाया और हॉस्टल में भी तोड़फोड़ की। हमलावारो ने पत्थरबाज़ी भी किया और विश्वविधालय की संपत्ति को नुक्सान पहुचाया। इस दौरान शिक्षको के आपत्ति करने पर उनके ऊपर भी हमला किया गया जिसमे 12 शिक्षक घायल हो गए।

छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष बुरी तरह घायल

छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने बताया कि चेहरे पर नकाब डाले लोगों ने उनपर हमला किया और बुरी तरह से पिटाई की। इस हमले में उनके सिर पर गहरी चोट आई है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि 50 से ज्यादा की संख्या में लोग नकाब बांधकर कैंपस में घूमते दिख रहे हैं, जिनके हाथों में हॉकी स्टीक, रॉड और बल्ला दिखाई दे रहा है। उधर, लेफ्ट ने एबीवीपी पर मारपीट का आरोप लगाया है।

आज देर शाम हुवे हमले पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर पूरे मामले की रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही गृहमंत्री ने कैंपस में कानून व्यवस्था को बहाल करने की भी बात कही है। गृहमंत्री के कार्यालय ने इस सम्बन्ध में ट्वीट किया है कि केंद्रीय गृहमंत्री ने जेएनयू हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात की और उन्हें जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। वही मिल रही जानकारी के अनुसार जेएनयू मामले की जांच वेस्टर्न रेंज की ज्वाइंट कमिश्नर शालिनी सिंह को सौंपी गई है।

इस सम्बन्ध में घटना के समय का एक वीडियो ANI ने ट्वीट किया है। वीडियो पोस्ट करते हुवे ANI ने किया है कि “जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष और छात्रों ने कैंपस में मास्क पहने लोगों पर हमला किया। ‘यह क्या है? तुम कौन हो? स्टेप बैक, आप किसे धमकाने की कोशिश कर रहे हैं? ।।। एबीवीपी वापस जाओ, ‘वीडियो में सुना जा सकता है। (नोट: अपमानजनक भाषा)” इस ट्वीट के बाद इस घटना को एबीवीपी से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।

वही इसी वीडियो पर कमेन्ट पर अगर ध्यान दिया जाए तो ABVP समर्थक इसका विरोध कर रहे है। बचाव में समर्थको का कहना है कि इस प्रकार जब हमलावर चेहरा ढके हुवे है तो फिर कैसे शिनाख्त हो सकती है कि यह ABVP के वर्कर्स है। वही दूसरी तरफ एक यूज़र ने एक फोटो ट्वीट कर दावा किया है कि घटना ABVP के कार्यकर्ता शामिल है। उसने अपने ट्वीट के समर्थन में दो फोटो लगाये है जिसमे एक हमलावर के शर्ट का कलर और एक कथित ABVP कार्यकर्ता के शर्ट का कलर एक जैसा होने का दावा किया जा रहा है।

देश पर राज करने वाले फासीवादी बहादुर छात्रों से डर गए: राहुल गांधी

वही दूसरी तरफ इस सम्बन्ध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपने विचार व्यक्त किये है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, ‘नकाबपोश उपद्रवियों द्वारा जेएनयू के छात्रों-शिक्षकों पर हमला स्तब्ध करने वाला है। इस हमले में कई छात्र-शिक्षक घायल हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘देश पर राज करने वाले फासीवादी हमारे बहादुर छात्रों की आवाज से डर गए हैं। आज जेएनयू में हुई हिंसा उसी डर को दर्शाती है।’

यह घटना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जेएनयू में हुई गुंडागर्डी की निंदा की। उन्होंने कहा, जेएनयू में विद्यार्थियों, शिक्षकों के खिलाफ की गई क्रूरता की कड़ी निंदा करती हूं। ऐसी नृशंस कार्रवाई को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। यह हमारे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। दिनेश त्रिवेदी की अगुवाई में टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल विद्यार्थियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए दिल्ली रवाना।

जेएनयु टीचर्स एसोसिएशन के विक्रमादित्य के घर पर भी हुआ हमला

वहीं, जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन के विक्रमादित्य ने कहा कि, मेरी वाइफ को भीड़ ने दौड़ाया है। हमारे घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई है। हमें धमकी दी गई है कि हम रात में वापस आएंगे और घर को आग लगा देंगे। हमनें पुलिस को फोन किया न अभी तक कोई पुलिस आई न ही कोई कॉल बैक आया। हमारे लिए पुलिस नहीं आ रही है। बीते दो घंटे से न तो जेएनयू की सिक्यूरिटी आई है और न ही पुलिस आई है। जेएनयू की सिक्यूरिटी को मैंने कॉल किया कि मेरे घर पर हमला हुआ है, लेकिन न तो वो आए न ही उन्होंने आगे पुलिस को बुलाया।

pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

7 hours ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

8 hours ago

पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…

8 hours ago

दिल्ली दंगो से सम्बंधित एक मामले में विवेचक द्वारा कथित रूप से सबूतों से छेड़छाड़ पर अदालत ने जताया चिंता

ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…

8 hours ago

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

8 hours ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

1 day ago