Categories: KanpurNational

कानपुर के शाहीन बाग़ बने मोहम्मद अली पार्क मे जारी है आयात-ए-करीमा के साथ महिलाओं का CAA,NRC के विरुद्ध प्रदर्शन, अजीतगंज के तर्ज पर पटकापुर में मे भी जारी हुआ धरना

आदिल अहमद/ मोहम्मद कुमैल

कानपुर: आज सोमवार को नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) के खिलाफ चमनगंज स्थित मोहम्मद अली पार्क मे 21वाँ दिन शाहीन बाग़ की तर्ज पर महिलाओं ने प्रदर्शन करके इस क़ानून का विरोध किया। महिलाओं ने आयते करीमा का विर्द भी किया। ऐसे ही अजीतगंज बाबूपुरवा के तिकोनिया पार्क मे भी 9वें दिन महिलाओं ने धरना दिया। यहाँ भी आयते करीमा का विर्द किया गया।

मोहम्मद अली पार्क व बाबूपुरवा के बाद अब पटकापुर के लारी पार्क मे भी महिलाओं ने शनिवार और रविवार को धरना दिया। हिन्दु मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई भाई, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, इंक़लाब जिन्दाबाद आवाज़ दो हम एक है आदि नारे लगे।

एक दलित महिला ने कहा कि यह लड़ाई किसी विशेष धर्म की लड़ाई नही बल्कि संविधान की लड़ाई है। इसमे पीछे नही रहना है। इस कानून को वापस कराने मे कोई कसर नही छोड़ेंगे। धनीराम पैंथर मे कहा कि मोदी जी ने कहा था कि अच्छे दिन आऐंगे। यह हैं अच्छे दिन कि हमारी माता बहने घर से बाहर निकल आईं। मोदी जी का नारा था सबका साथ सबका विकास। लेकिन नारा बदल गया। ऐसे सबका साथ सबका विनाश कोई काम नही किया। मोदी हुकूमत ने सिर्फ हिन्दु मुस्लिम को आपस मे लड़ाया है। लेकिन मोदी जी याद रखो देश की जनता जाग चुकी है। वह समझ चुकी है कि यह हुकूमत सिर्फ लड़वाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि अब देश की जनता इनको कुर्सी से उतारकर रहेगी। धरने मे हंटर सेना की टीम भी मौजूद थी। एक महिला ने धरने मे कहा कि यह मत कहो खुदा से मेरी मुश्किल मे बड़ी है यह मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है। हम जिम्मेदार महिलाएं अपने घर के सभी काम छोड़कर इस धरने मे शिरकत करने आए है। यहाँ आना भी एक जंग से कम नही है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने भी इसी तरह जंग लड़ी। बस आप लोगो का हौसला चाहिए। जब तक यह काला कानून वापस नही लिया जाएगा, तब तक यह धरना जारी रहेगा। मै तुझे मिटा दूँगा मै वह आग हूँ मुझे कम न समझना मै शाहीन बाग हूँ। आज हम लोगो को शाहीन बाग से हौसला मिला। मोदी योगी शाह सुन लो हम कल भी एक थे आज भी एक हैं और कल भी एक रहेंगे। हमारी एकता को कभी कोई नही तोड़ पाएगा।

कहा कि आज हम लोग यहाँ पर जमा है। यह भी अल्लाह की मर्ज़ी है। जुल्म करना और जुल्म सहना यह मजहबे इस्लाम मे नही है। आज जुल्म के खिलाफ हम लोग यहाँ जमा है चाहे कुछ भी हो जाए, हम हिम्मत नही हारेंगे। धरने मे कुलदीप गौर के अलावा कई महिलाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

pnn24.in

Recent Posts

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

1 hour ago

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुडा 25वा आरोपी गुजरात से चढ़ा पुलिस के हत्थे

आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…

2 hours ago

मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को रेप से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया अग्रिम ज़मानत

आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…

2 hours ago

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago