गौरव जैन
रामपुर। दिनांक 28 जनवरी 2020 को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। एक जनपद-एक उत्पाद के तहत उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा कि जरी पेच वर्क के साथ-साथ टोपी, पंतग, मैंथाॅल एवं चाकू को भी एक जनपद-एक उत्पाद में शामिल कर लिया जाय जिससे यहाॅ के उद्योगों को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिल सके।
मिनी औद्योगिक अस्थान स्वार के समीप से निकलने वाली नहर के पानी के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वार से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नहर का दायरा बढ़ाकर शहर से बाहर किसी बड़े नाले से लिंक कराकर जलभराव की समस्या से आमजन को निजात दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित उद्यमियों से आग्रह करते हुए कहा कि आमजन की सुविधा के लिए वे अपने आस-पास के पार्कों को गोद लेकर उसका सौन्दर्यीकरण का कार्य कराकर जनपद में हो रहे विकास में सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर सीओ सिटी सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त उद्योग सुशील कुमार शर्मा सहित उद्योग बन्धुगण उपस्थित रहे।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…