Categories: Crime

दानिश की हत्या में एक अभियुक्त आला कत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार

गौरव जैन

रामपुर। दिनांक 05-01-2020 को वादी इमरान पुत्र शद्दू खाॅ निवासी मौहल्ला चपटा कालौनी थाना गंज द्वारा थाना गंज पर आकर तहरीरी सूचना दी कि बिजली के बोर्ड बनवाने के पैसों को लेकर अहमद आदि 03 नफर अभियुक्तगण द्वारा उसके भाई दानिश के गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। इस सम्बन्ध में वादी इमरान उपरोक्त की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना गंज पर मु0अ0सं0-05/20 धारा 302 भादवि बनाम अहमद आदि 03 नफर पंजीकृत किया गया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 11-01-2020 को थाना गंज पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वाॅछित चल रहे अभियुक्त अहमद पुत्र राजा मेहन्दी निवासी चपटा कालौनी थाना गंज को चपटा कालौनी से गिरफ्तार किया गया जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया आला कत्ल चाकू नाजायज बरामद हुआ। अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार अभियुक्त अहमद द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरा दोस्त यासीन चपटा कालौनी का रहने वाला है और वह बिजली का मिस्त्री है। कालौनी में ही इमरान के घर का बिजली का बोर्ड बनाया था। करीब 13-14 दिन पहले यासीन ने मुझसे कहा कि इमरान से कह दो कि मुझे बिजली बोर्ड बनवायी के 300 रूपये दे दे। यह बात मैने इमरान के घर जाकर कही तो उसका भाई दानिश मुझसे नाराज हो गया। इसी बात पर इमरान तथा दानिश की यासीन व उसके सौतेले पिता जमील से भी कहा सुनी हो गयी थी।दिनांक 05-01-2020 को सुबह लगभग 10ः00 बजे दानिश नीचे सलीम के मकान के पास खडा था। दानिश ने कहा कि यह झगडा अहमद करा रहा है और तभी दानिश झपटा एक दम जमील तथा यासीन ने उसे पकड लिया तथा मैनें अपने पास मौजूद लोहे की चाकू से उसके ऊपर वार कर दिये चाकू के वार से दानिश घायल हो गया और वह खून से लथ-पथ होकर वहीं पर गिर पडा। हम लोग वहाॅ से भाग गए। भागते समय चाकू को नदीम की बन्द पडी चीपर मशींन के अन्दर घास की झाडियों में छिपा दी।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में रामवीर सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक थाना गंज, उ0नि0 राजीव कुमार, हेड का0 दिनेश राणा, आरक्षी 1610 सैंसर पाल शामिल रहें।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

2 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

2 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

2 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

4 hours ago